रूपौली/पूिर्णया : डुब्बा टोला निवासी पुण्यानंद मंडल हत्याकांड में 14 नामजद अभियुक्तों में से अब तक दो की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की गयी है. जबकि आठ अभियुक्तों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. बताया जाता है कि अभियुक्त सरयुग मंडल एवं विनोद मंडल को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर भेज चुकी है.
वही नवल किशोर मंडल, वैद्यनाथ मंडल, रवींद्र मंडल, लक्ष्मी मंडल, बाल किशोर मंडल, सियाराम मंडल, प्रमोद मंडल एवं पप्पू मंडल ने पुलिस के दबिश के कारण आत्मसमर्पण कर दिया है. गौरतलब है कि 18 सितंबर की रात डुब्बाटोला गांव निवासी पुण्यानंद मंडल की हत्या बाईक सवार अपराधियों ने गोली मार कर कर दी थी. मामले में 14 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.