22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राजील की जेल में विरोधी गुटों के बीच संघर्ष में 25 कैदियों की मौत

साओ पाउलो : सुदूर उत्तरी ब्राजील की एक जेल में दो विरोधी गुटों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 25 कैदियों की मौत हो गई. एक स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया गया कि रोरैमा राज्य की राजधानी बोआ विस्ता की जेल में हुई लडाई में ये कैदी मारे गए थे. मारे गए […]

साओ पाउलो : सुदूर उत्तरी ब्राजील की एक जेल में दो विरोधी गुटों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 25 कैदियों की मौत हो गई. एक स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया गया कि रोरैमा राज्य की राजधानी बोआ विस्ता की जेल में हुई लडाई में ये कैदी मारे गए थे.

मारे गए कैदियों में से सात के सिर कलम कर दिए गए थे और छह की जलने से मौत हुई. एग्रीकोला दे मॉन्ते क्रिस्तो जेल की एक शाखा के कैदियों के कल दूसरी शाखा में घुसने के चलते यह खूनी संघर्ष शुरु हुआ था.दंगे के दौरान जेल में मौजूद एक कैदी की पत्नी ने ‘जी…1′ को बताया कि कैदी चाकूओं और डंडों से लैस थे.

रोरैमा राज्य के न्याय सचिव उजील कास्त्रो ने बताया कि यह लडाई आगंतुकों और कैदियों के मिलने जुलने के समय हुई और कैदियों के करीब 100 परिजनों को थोडी देर के लिए बंधक भी बना लिया गया था. दंगा करने वालों ने मांग की थी कि उनकी मांगों को सुनने के लिए किसी न्यायाधीश को बुलाया जाए.
बावजूद इसके स्पेशल ऑपरेशन पुलिस ने जेल पर धावा बोल दिया और बंधक बनाए गए लोगों को मुक्त कराया और शाम तक स्थिति पर काबू पाया गया. कास्त्रो ने बताया, ‘‘बंधक बनाए गए सभी लोगों को रिहा करा दिया गया. इनमें से अधिकतर महिलाएं थीं.” यह जेल रियो डि जेनेरियो से करीब 3,400 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में वेनेजुएला की सीमा से सटते राज्य में स्थित है. बहरहाल, पुलिस और राज्य के अधिकारियों ने पत्रकारों के किसी फोन का तत्काल जवाब नहीं दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें