किसी भी चीज के बारे में जानकारी हासिल करने का माध्यम पहले न्यूजपेपर, किताबें और मैगजीन हुआ करते थे. लेकिन आज के डिजिटल एज में इंडियन स्टूडेंट्स के लिए सोशल मीडिया ही इन्फॉर्मेशन हासिल करने का प्रमुख जरिया बन चुका है. फोर्टिस हेल्थकेयर द्वारा युवाओं पर किये गये एक सर्वे से यह बात सामने आयी है.
इस सर्वे के अनुसार, 74 प्रतिशत से ज्यादा स्टूडेंट्स इस बात को मानते हैं कि हाल में घटी घटनाओं, ट्रेंड्स और नयी जानकारी के प्राप्त करने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया है. इस सर्वे में 1350 स्टूडेंट्स को शामिल किया गया. जिनके अनुसार आज के दौर में यूथ के मन और व्यवहार पर सोशल मीडिया का गहरा प्रभाव है. ऑनलाइन और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर वे जो कुछ भी देखते हैं, उसी के आधार पर उनकी लाइफस्टाइल, पसंद-नापसंद सब कुछ तय होता है.