बेरुत : सीरिया के पूर्वोत्तर प्रांत हसाकेह में सोमवार को एक शादी समारोह को निशाना बना कर किए गए आत्मघाती बम हमले में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी.
सीरियन ऑब्जवेटरी फोर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्दुल रहमान ने कहा कि अल-ताल गांव के एक हॉल में सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) के एक सदस्य की शादी के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उडा लिया जिससे कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए.
आपको बता दें किएसडीएफ अरब कुर्दिश गठबंधन है जो उत्तरी सीरिया में इस्लामिक स्टेट के जिहादियों से संघर्ष कर रहा है.