इसलामाबाद : उरी हमले के बाद भारत के कड़े रुख से पाकिस्तान में हलचल दिख रही है. कराची से लेकर इसलामाबाद में भय का माहौल व्याप्त है. खबर है कि पाकिस्तान ने भारतीय हमले की आशंका में अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पाकिस्तान के उत्तरी इलाकों में एयरस्पेस के करीब पाकिस्तानी एयरफोर्स के फाइटर प्लेन युद्धाभ्यास करते दिखे हैं. पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी के दी कि एफ-16 विमान रात के 10:20 बजे इसलामाबाद के ऊपर ऊडान भर रहा है.
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के जियो न्यूज के संपादक हामिर मीर ने एक भारतीय चैनल को इसकी जानकारी दी. मीर ने कहा कि इस्लामाबाद के करीब मोटरवे सड़क के पास दोपहर लड़ाकू विमान लैंड करने की खबरें आ रहीं थीं. मैं जब ऑफिस से घर आया तो आसमान में चार लड़ाकू विमान उड़ते हुए पाया. ये विमान रोशनी के कुछ गोले फेंकते नजर आ रहे हैं जिनसे से बेहद खौफनाक आवाजें आ रहीं थीं. इन विमानों ने करीब चार पांच चक्कर लगाए थे.
#Indian war hysteria after #UriAttack Exercises by #Pakistan Air Force termed routine😊 pic.twitter.com/Xk1eNHkVDq
— Arshad Sharif (@arsched) September 22, 2016
हामिद मीर ने कहा कि लोग इस नजारे को देखने के लिए अपने घरों से बाहर निकल गये. इस्लामाबाद में खौफनाक हालात नजर आ रहे हैं. हामिद मीर ने जब पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों से इस संबंध में संपर्क किया तो पता चला कि रात के समय युद्ध अभ्यास किया जा रहा है. अधिकारियों की ओर से बेफिक्र रहने की बात भी कही गई.
F-16 planes flying at 10:20 pm over Islamabad
— Hamid Mir حامد میر (@HamidMirPAK) September 22, 2016
हामिद मीर के दावे पर पाकिस्तान की एक और पत्रकार जवेरिया सिद्दीकी ने भी मुहर लगाई. सिद्दीकी ने इस्लामाबाद के ऊपर F-16 विमान उड़ने का दावा करते हुए वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया हलांकि इस खबर की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है और भारतीय मीडिया इसे अभी भी अपुष्ट मान रहा है.
PAF exercises. #PAF jets leave flares over #Islamabad #Pakistan #Video pic.twitter.com/skn9TLTAas
— Javeria Siddique (@javerias) September 22, 2016
आपको बता दें कि बुधवार को ही पाकिस्तान ने सड़क पर लड़ाकू विमान की लैंडिंग करवाई थी, जिससे साबित होता है कि वो युद्ध की तैयारी में लगा हुआ है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा है उनकी सेना हर कीमत पर देश की रक्षा करने के लिए तैयार है.
Flares left by PAF fighter jet over Islamabad pic.twitter.com/qRXaw5eCsS
— Javeria Siddique (@javerias) September 22, 2016