नागपुर : 18 महीने की बच्ची ऐसे कारनामे करती है जिसको सुनकर आप भी दांतों तले अंगुली दबा लेंगे. ‘जी हां’ खबर नागपुर कि है जहां 18 महीने के बच्चे ठीक से बोलना भी नहीं सीख पाते वहीं इस बच्ची ने ऐसा कर दिखाया है जिसने सबको हैरत में डाल दिया है. नागपुर की अद्विका बेल को 26 देशों की मुद्राएं याद हैं इतना ही नहीं वह दुनियां के सात अजूबों को बिना रूके आपको बता देगी.
इस संबंध में आज टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर छापी है. इस खबर के अनुसार बच्ची की उम्र 18 महीने है, लेकिन उसके कारनामे बड़े बड़ों को हैरान कर दे रही है. यही नहीं, अद्विका सात अजूबें कहां स्थित हैं यह भी बता सकती है. कई जानवरों के नाम को अनुवाद अंग्रेजी से मराठी में भी अद्विका कर देती है. 18 महीने की बच्ची के लिए ऐसा करना बहुत बड़ी बात है. अद्विका अपने परिवार और आस-पडोस के लिए एक अजूबा है.
अद्विका की मां इस संबंध में बताती हैं कि आठ महीने से ही हम अद्विका को देश और मुद्राओं के नाम सीखाते थे. जब अद्विका छह महीने की थी तबसे ही वो बोलने का प्रयास करती थी. जब वो क्रॉल करती थी तब उसकी मां उसे फल, जानवरों के नाम उनकी तस्वीर दिखाकर पढ़ाती थीं. अद्विका की मां को आज भी यकीन नहीं होता है जब वे अपनी छोटी सी बेटी को ये सब कहते और बोलते देखती हैं.
अद्विका की मां बताती है कि जब वो 10 महीने की थी तब से वो शरीर के सभी अंग पहचानने लगी थी.