
हर्षवर्द्धन कपूर, अभिनेता
‘तेज़ाब’, ‘राम लखन’ और ‘मिस्टर इंडिया’ जैसी फ़िल्मों के ज़रिए किसी समय बॉलीवुड पर छा जाने वाले अभिनेता अनिल कपूर के छोटे बेटे हर्षवर्धन कपूर भी फ़िल्मी दुनिया में एंट्री कर रहे हैं.
राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फ़िल्म ‘मिर्ज़्या’ में वे बतौर हीरो नज़र आएंगे.
इसी फ़िल्म के सिलसिले में हर्षवर्धन ने बीबीसी से ख़ास बातचीत की. उन्होंने बहुत ही साफ़गोई से यह माना कि उन्होंने अपने पिता की कई फ़िल्में नहीं देखी है.

फ़िल्म ‘मिर्ज़्या’ में हर्षवर्धन कपूर
हर्षवर्धन इसकी वजह बताते हुए कहते हैं, "मैंने पापा की कई फ़िल्में नहीं देखीं, क्योंकि मेरी उनमें दिलचस्पी ही नहीं थी. मेरी पसंदीदा फ़िल्मों में परिंदा, माई वाइफ़्स मर्डर, पुकार, नायक, दिल धड़कने दो और स्लमडॉग मिलियनेअर शामिल है."
उन्होंने यह भी कहा कि वो पिता अनिल कपूर से काफ़ी अलग हैं. यह दर्शकों को उनकी फ़िल्में चुनने के कुछ साल बाद पता चल जाएगा.

फ़िल्म ‘मिर्ज़्या’ में हर्षवर्धन कपूर और सैयामी खेर
अपने पिता के शुरुआती दौर के संघर्ष से अपने संघर्ष की तुलना करते हुए हर्षवर्धन ने कहा, "मेरे पिता भी फ़िल्मी परिवार से थे. मेरे दादा सुरिंदर कपूर निर्माता थे, जिन्होंने कई उतार चढ़ाव देखे. मेरे जन्म से बहुत पहले हमारे आर्थिक हालात कमज़ोर थे. घर की आर्थिक ज़िम्मेदारी, उनके काम करने की चाह बन गई. लेकिन मैं इन सब ज़िम्मेदारियों से दूर हूँ. इसलिए मुझे काम करने में अपनी चाहत ढूंढनी पड़ेगी."

फ़िल्म ‘मिर्ज़्या’ में अभिनेत्री सैयामी खेर
परंपरागत नाच गाने वाली फ़िल्म पसंद नहीं करने वाले हर्षवर्धन कपूर ने तय किया है कि वो आने वाली पीढ़ी के लिए मिसाल के अभिनेता बनाना चाहेंगे. इसलिए वो ऐसी फ़िल्में ही करेंगे, जो कलात्मक हों.
अनुराग कश्यप की फ़िल्मों से प्रभावित हर्षवर्द्धन मानते है कि अनुराग उनकी पीढ़ी के क्रांतिकारी फ़िल्मकार है. उन्होंने इसलिए ‘बॉम्बे वेलवेट’ में अनुराग के असिस्टेंट के रूप में काम किया था.
हर्षवर्धन कहते हैं कि आगे चलकर वो भी फ़िल्म निदेशक बनना चाहेंगे. फ़िल्मी करियर का यह उनका अंतिम लक्ष्य है.

अभिनेत्री सैयामी खेर
‘मिर्ज़्या’ में अपने काम से संतुष्ट हर्षवर्धन इस पर काफ़ी गर्व महसूस कर रहे हैं कि उनकी पहली ही फ़िल्म का प्रीमियर लंदन फ़िल्म फेस्टिवल में होगा. इससे पहले पिता अनिल कपूर की फ़िल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेअर’ वहाँ तक पहुँची थी.
राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन और गुलज़ार की लिखी हुई फ़िल्म ‘मिर्ज़्या’ में हर्षवर्द्धन कपूर से साथ तन्वी आज़मी की भतीजी सैयामी खेर नज़र आएंगी. फ़िल्म 9 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.