वाशिंगटन : एमक्यूएम पार्टी के पूर्व नेता अल्ताफ हुसैन द्वारा पाकिस्तान विरोधी भाषण देने और अपने कार्यकर्ताओं से मीडिया पर हमला शुरू करने का आह्वान करने के कारण इस राजनीतिक पार्टी के पाकिस्तान में हो रहे कड़े विरोध के मद्देनजर अमेरिका ने कहा है कि वह कराची में मौजूदा हालात पर करीब से नजर रख रहा है. पाकिस्तान से आत्मनिर्वासित हुसैन इस समय लंदन में हैं. कराची की सबसे बड़ी पार्टी मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के नेताओं की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कल संवाददाताओं को बताया, ‘हम इन घटनाओं पर करीब से नजर रख रहे हैं.’
किर्बी ने कहा, ‘हम इस बात से अवगत हैं कि पाकिस्तान सुरक्षा बलों ने कथित रूप से हिंसक विरोध प्रदर्शनों में शामिल एमक्यूएम के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया है और इन अभियानों में दफ्तरों को बंद करना एवं उनका विध्वंस करना शामिल है. ऐसा प्रतीत होता है इन दफ्तरों का निर्माण अवैध रूप से किया गया है.’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस तरह के मुद्दों पर अमेरिका नियमित अंतराल पर पाकिस्तान के साथ संवाद करता रहता है.