30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुलायम करेंगे चाचा-भतीजे का फैसला

समाजवादी पार्टी में चाचा-भतीजे की कलह का निबटारा अब पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह करेंगे. गुरूवार को लखनऊ में संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई है. बुधवार दोपहर शिवपाल यादव बड़े भाई मुलायम सिंह से मिलने दिल्ली पहुंचे. दोनों भाईयों के बीच दो घंटे बातचीत हुई. बुधवार सुबह शिवपाल यादव के साथ चल रहे झगड़े […]

Undefined
मुलायम करेंगे चाचा-भतीजे का फैसला 4

समाजवादी पार्टी में चाचा-भतीजे की कलह का निबटारा अब पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह करेंगे. गुरूवार को लखनऊ में संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई है.

बुधवार दोपहर शिवपाल यादव बड़े भाई मुलायम सिंह से मिलने दिल्ली पहुंचे. दोनों भाईयों के बीच दो घंटे बातचीत हुई.

बुधवार सुबह शिवपाल यादव के साथ चल रहे झगड़े के सवाल पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कहा था कि ये परिवार का नहीं सरकार का मामला है.

Undefined
मुलायम करेंगे चाचा-भतीजे का फैसला 5

उत्तर प्रदेश में शिवपाल यादव से महत्वपूर्ण विभाग वापस लेने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उन्होंने कुछ फ़ैसले ‘नेता जी’ यानी सपा प्रमुख मुलायम सिंह के कहने पर और कुछ ख़ुद ही लिए हैं.

मंगलवार को तेज़ी से घटे घटनाक्रम के तहत दोपहर में मुलायम सिंह के हस्ताक्षर वाला एक पत्र अखिलेश के पास पहुंचा, जिसमें उनकी जगह चाचा शिवापाल यादव को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की बात लिखी थी.

देर शाम पलटवार करते हुए ख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनसे सिंचाई, लोकनिर्माण, सहकारिता और राजस्व विभाग वापस ले लिए थे.

Undefined
मुलायम करेंगे चाचा-भतीजे का फैसला 6

शिवपाल यादव ने कहा है कि वो अब कोई भी क़दम ‘नेता जी’ यानी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से विचार-विमर्श के बाद ही उठाएंगे.

शिवपाल यादव बुधवार सुबह लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा, "सब-ठीक ठाक है और कहीं कोई विवाद नहीं है, नेता जी का जो भी आदेश होगा, उसे माना जाएगा. पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है."

पार्टी में जारी पारीवारिक कलह के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी रथयात्रा का ऐलान कर दिया है.

वो तीन अक्टूबर से रथयात्रा पर निकलेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें