वाशिंगटन : अमेरिका ने अफगानिस्तान के विकास के लिए उसे एक अरब डॉलर की सहायता देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प का स्वागत किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘भारत (अफगानिस्तान के) भविष्य में निवेश करने का इच्छुक है, हम इस तथ्य को एक सकारात्मक संकेत के रुप में देखते हैं और भारत के प्रयास की प्रशंसा करते हैं.’ टोनर ने कहा, ‘हम भारत की उदारता और उसके द्वारा अफगानिस्तान पर ध्यान केंद्रित किए जाने का समर्थन करते हैं.
इसके साथ ही हम अफगानिस्तान को ऐसा मजबूत, स्वतंत्र देश बनाने में मदद करने की भारत की इच्छा का निस्संदेह समर्थन करते हैं जो मजबूत आर्थिक विकास कर सके, जहां निश्चितता हो और जिसमें स्वयं की रक्षा करने एवं अपने लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने की क्षमता हो.’ उनसे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी की यात्रा के दौरान मोदी द्वारा की गई घोषणा के बारे में प्रश्न पूछा गया था.
मोदी ने युद्ध ग्रस्त देश को एक अरब डॉलर की और मदद करने की घोषणा की थी. भारत अफगानिस्तान को सर्वाधिक असैन्य सहायता देने वाले देशों में शामिल है.