रियो: ब्राजील के रियो से भारत के लिए खुशखबरी आई है. यहां पैरालंपिक में भारत ने एक और पदक अपने नाम किया है. भाला फेंक में देवेंद्र झाझरिया ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रौशन किया है. पैरालंपिक में यह उनका दूसरा स्वर्ण है. उनको इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि देवेंद्र को इस एतिहासिक जीत के लिए बधाई…. उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रौशन किया है….
Congratulations to Devendra Jhajharia for the historic and well-deserved Gold at the #Paralympics. We are very proud of him. #Rio2016
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2016
झारखंड के सीएम रघुवर दास ने भी अपने ट्विटर वॉल पर उन्हें बधाई संदेश भेजा है..
#Paralympics में #WorldRecord के साथ #Gold मेडल जीतने पर #DevendraJhajharia को बधाई। #Rio2016 pic.twitter.com/Yo11rG5pe8
— Raghubar Das (@dasraghubar) September 14, 2016
12 साल पहले 2004 एथेंस पैरालंपिक में भी उन्होंने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था. इस पदक के साथ ही रियो पैरालंपिक में भारत के कुल पदकों की संख्या 4 हो गई है, जिसमें 2 स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य है.