28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रियो में लहराया तिरंगा, देवेंद्र झाझरिया ने जीता स्वर्ण, पीएम मोदी ने दी बधाई

रियो: ब्राजील के रियो से भारत के लिए खुशखबरी आई है. यहां पैरालंपिक में भारत ने एक और पदक अपने नाम किया है. भाला फेंक में देवेंद्र झाझरिया ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रौशन किया है. पैरालंपिक में यह उनका दूसरा स्वर्ण है. उनको इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी […]

रियो: ब्राजील के रियो से भारत के लिए खुशखबरी आई है. यहां पैरालंपिक में भारत ने एक और पदक अपने नाम किया है. भाला फेंक में देवेंद्र झाझरिया ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रौशन किया है. पैरालंपिक में यह उनका दूसरा स्वर्ण है. उनको इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि देवेंद्र को इस एतिहासिक जीत के लिए बधाई…. उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रौशन किया है….

झारखंड के सीएम रघुवर दास ने भी अपने ट्विटर वॉल पर उन्हें बधाई संदेश भेजा है..

12 साल पहले 2004 एथेंस पैरालंपिक में भी उन्होंने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था. इस पदक के साथ ही रियो पैरालंपिक में भारत के कुल पदकों की संख्या 4 हो गई है, जिसमें 2 स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य है.

देवेंद्र ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर यह पदक हासिल किया. देवेंद्र ने 63.97 मीटर दूर जेवलिन फेंक कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. एथेंस पैरालंपिक में उन्होंने 62.15 मीटर जेवलिन फेंका था, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था.
35 वर्षीय देवेंद्र राजस्थान के चुरू के निवासी हैं. उन्होंने 2002 में साउथ कोरिया में हुए एफइएसपीआइसी गेम्स और 2013 में आईपीसी ऐथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.
इसके अलावा देवेंद्र ने इसी इवेंट में रजत पदक जीता था. वहीं 2014 के एशियन गेम्स में रजत पदक जीता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें