21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली से लौट रहे नेपाल एयरलाइंस के विमान का टायर फटा, सभी यात्री सुरक्षित

काठमांडो : नेपाल के विदेश मंत्री प्रकाश शरण महत सहित करीब 150 यात्रियों के होश उस वक्त उड़ गए जब त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान नेपाल एयरलाइंस के विमान का टायर फट गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं, हालांकि विमान को हल्की क्षति पहुंची है. दिल्ली से काठमांडो वापस लौटे इस विमान का […]

काठमांडो : नेपाल के विदेश मंत्री प्रकाश शरण महत सहित करीब 150 यात्रियों के होश उस वक्त उड़ गए जब त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान नेपाल एयरलाइंस के विमान का टायर फट गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं, हालांकि विमान को हल्की क्षति पहुंची है.

दिल्ली से काठमांडो वापस लौटे इस विमान का पिछला टायर फटने के कारण वह रन-वे पर ही अटक गया जिसके कारण देश के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा. काठमांडो पोस्ट की खबर के अनुसार, नेपाल एयरलाइंस कॉरपोरेशन की एयरबस ए320 का टायर उतरने के दौरान फट गया. इस कारण हवाईअड्डे से विमानों की आवाजाही करीब एक घंटे के लिए रोकनी पड़ी. विदेश मंत्री महत भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा से लौट रहे थे. वह बृहस्पतिवार से शुरु हो रही प्रधानमंत्री प्रचंड की यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में नयी दिल्ली गए थे.

उतरने के दौरान टायर फटने से विमान को आंशिक क्षति पहुंची है. रन-वे में कुछ गड़बड़ होने के कारण ऐसा हुआ. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें हवाईअड्डा टर्मिनल ले जाया गया है. हवाईअड्डा सूत्रों ने कहा कि वे विमान को रन-वे से हटाकर पार्किंग क्षेत्र में ले जाने का प्रयास कर रहे हैं. सूत्रों ने कहा 158 सीट वाला विमान लुम्बिनी पूरा भरा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें