24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाली खाने वाले ओबामा अकेले नहीं हैं

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को ‘मां की गाली’ देने वाले फ़िलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो डुटार्टे ने अपने इस व्यवहार पर अफ़सोस ज़ाहिर किया है. उनके विवादित बयान की वजह से अमरीकी राष्ट्रपति ने पहले से तय मुलाक़ात टाल दी थी हालांकि बाद में वो उनसे मिले. लेकिन यह इस तरह का पहला मामला नहीं है. […]

Undefined
गाली खाने वाले ओबामा अकेले नहीं हैं 7

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को ‘मां की गाली’ देने वाले फ़िलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो डुटार्टे ने अपने इस व्यवहार पर अफ़सोस ज़ाहिर किया है.

उनके विवादित बयान की वजह से अमरीकी राष्ट्रपति ने पहले से तय मुलाक़ात टाल दी थी हालांकि बाद में वो उनसे मिले.

लेकिन यह इस तरह का पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी दुनिया के कई बड़े नेताओं को इसतरह के अपमान का सामना करना पड़ा है.

Undefined
गाली खाने वाले ओबामा अकेले नहीं हैं 8

यासिर अराफात

1999 में तब के सीरियाई रक्षा मंत्री जनरल मुस्तफ़ा लास ने फ़लस्तीनी नेता यासिर अराफ़ात को ‘साठ हज़ार वेश्याओं का बेटा’ (son of 60,000 whores) कहा था.

इसके बाद सीरिया और फ़लस्तीन के बीच कुटनीतिक संबंध ख़राब हो गए थे.

जनरल मुस्तफ़ा लास ने कहा था, "आपको अमरीका से कहना चाहिए था कि येरुशलम आने वाले समय में फ़लस्तीन की राजधानी होगी लेकिन यह कहने के बजाए आप किसी चूहे की तरह दुबके रहे और फ़लस्तीन या येरुशलम के पक्ष में एक चूं शब्द नहीं बोल पाए."

उनके इस बयान पर गज़ा की सड़कों पर सीरियाई रक्षा मंत्री के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन हुए थे.

Undefined
गाली खाने वाले ओबामा अकेले नहीं हैं 9

ह्यूगो शावेज़

संयुक्त राष्ट्र में सितंबर 2006 में दिए गए एक भाषण में तब वेनेजुएला के राष्ट्रपति रहे ह्यूगो शावेज़ ने अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश को ‘शैतान’ कह कर संबोधित किया था.

उन्होंने कहा था, "शैतान अपने घर में ही ठीक रहता है. कल शैतान यहां आया था. और सल्फर (बारूद में इस्तेमाल होने वाला तत्व) की गंध अब तक आ रही है."

उन्होंने आगे कहा था, "कल इस मंच पर अमरीका के राष्ट्रपति जिनके लिए मैं शैतान शब्द का उपयोग कर रहा हूं. यहां आए थे और ऐसे बात कर रहे थे कि जैसे उन्होंने दुनिया ख़रीद ली है. वाक़ई में दुनिया के मालिक की तरह."

संयुक्त राष्ट्र में उसी पोडियम पर खड़े होकर उन्होंने 2009 में ओबामा प्रशासन का चेतावनी भरे लहजे में स्वागत किया था.

चारों तरफ़ घूम कर देखते हुए उन्होंने कहा था, "सल्फ़र की गंध तो अब नहीं आ रही है. अब कुछ और की ही गंध आ रही है. यह गंध है आशा की और आपको यह आशा अपने दिल में रखनी है."

Undefined
गाली खाने वाले ओबामा अकेले नहीं हैं 10

सिल्वियो बर्लुस्कोनी

यूरोपीय संघ पर उस वक़्त कूटनीतिक संकट गहरा गया था जब पूर्व इतालवी प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने यूरोपीय संसद के एक जर्मन सदस्य मार्टिन शूल्ज़ को ‘नाज़ी गार्ड’ कह कर संबोधित किया था.

यूरोपीय संसद के सदस्यों ने तब यूरोपीय संघ के शीर्ष नेतृत्व से संबंध तोड़ने की धमकी दी थी जब तक कि यूरोपीय कौंसिल इस पर औपचारिक रूप से माफ़ी नहीं मांगता है.

यूरोपीय कौंसिल का नेतृत्व तब सिल्वियो बर्लुस्कोनी के हाथों में था.

Undefined
गाली खाने वाले ओबामा अकेले नहीं हैं 11

हिलेरी क्लिंटन अमरीका की अगली राष्ट्रपति हो सकती हैं. 2007 में ब्रिटेन के विदेश सचिव बोरिस जॉनसन ने उनके बारे में कहा था, "उनके पास भूरे बाल, फूले हुए होंठ और नीली आंखें हैं जो किसी मानसिक अस्पताल में काम करने वाली दूसरे के दुख से ख़ुश होने वाली नर्स की तरह है."

इस साल उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उस वक़्त उनकी बात को ‘ग़लत संदर्भ’ में देखा गया.

डोनाल्ड ट्रंप ने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर ब्रेक्सिट से इस्लामिक स्टेट, सभी चीज़ों के लिए एक सुर से कठघरे में खड़ा कर दिया है लेकिन ओबामा जन्म प्रमाण पत्र देखने की उनकी मांग ने लंबे समय तक चलने वाली एक बहस को जन्म दिया था.

Undefined
गाली खाने वाले ओबामा अकेले नहीं हैं 12

डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि ओबामा का वाक़ई में जन्म कीनिया में हुआ है और उन्होंने राष्ट्रपति ओबामा के कॉलेज और पासपोर्ट रिकॉर्ड दिखाने के एवज़ में पचास लाख डॉलर की पेशकश की थी.

बाद में व्हाइट हाऊस में पत्रकारों से सलाना मुलाक़ात के दौरान राष्ट्रपति ओबामा ने कहा था, ”आप में से कुछ लोगों ने सुना होगा कि हवाई राज्य ने मेरे आधिकारिक जन्म प्रमाण पत्र जारी किए हैं.”

उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि इससे सारी शंकाएं मिट जाएंगी. लेकिन आज की रात एक क़दम आगे बढ़ते हुए अपनी पैदाइश की आधिकारिक वीडियो रिलिज़ कर रहा हूं."

तब कांफ्रेस रूम में मौजूद स्क्रिन पर डिज़्नी की एक फ़िल्म ‘द लायन किंग’ की एक वीडियो दिखाई गई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें