21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘नाइक की संस्था ने दिए राजीव ट्रस्ट को 50 लाख’

विवादित इस्लामिक प्रचारक डॉ ज़ाकिर नाइक की संस्था ने इस बात की पुष्टि की है कि उसने राजीव गांधी फ़ाउन्डेशन को 2011 में 50 लाख रुपए का चंदा दिया था. टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा है कि चरमपंथियों को प्रेरित करने के आरोप के चलते जांच के दायरे में आए ज़ाकिर नाइक की संस्था इस्लामिक […]

Undefined
'नाइक की संस्था ने दिए राजीव ट्रस्ट को 50 लाख' 7

विवादित इस्लामिक प्रचारक डॉ ज़ाकिर नाइक की संस्था ने इस बात की पुष्टि की है कि उसने राजीव गांधी फ़ाउन्डेशन को 2011 में 50 लाख रुपए का चंदा दिया था.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा है कि चरमपंथियों को प्रेरित करने के आरोप के चलते जांच के दायरे में आए ज़ाकिर नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फ़ाउन्डेशन ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की.

कांग्रेस ने चंदे का बात को माना है लेकिन कहा है कि आईआरएफ़ ने ये चंदा राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट को दिया था न कि राजीव गांधी फ़ाउन्डेशन को.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष और प्रियंका गांधी राजीव गांधी फ़ाउन्डेशन के ट्रस्टी हैं.

कांग्रेस का दावा है कि कुछ ही महीनों के बाद ये पैसा आईआरएफ़ को लौटा दिया गया था.

Undefined
'नाइक की संस्था ने दिए राजीव ट्रस्ट को 50 लाख' 8

इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि ज़ाकिर नाइक की संस्था आईआरएफ़ को एफ़सीरआरए लाइसेंस दोबारा जारी करने में कथित अनियमितता के चलते केंद्रीय गृहमंत्रालय के चार अधिकारी को निलंबन के बाद अब तीन और अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है.

सूत्रों के हवाले से अख़बार ने लिखा है कि 2013 से 2014 के बीच एफ़सीआरए डिविजन में उप सचिव तक के तीन या चार अधिकारियों को निलंबित किया जा सकता है.

इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि विदेश मंत्रालय ने एक अनोखी पहल के तहत 68 देशों में कैबिनेट और कैबिनेट स्तर के स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों को भेजने का फ़ैसला किया है.

इन 68 देशों में पहले कभी कोई भारतीय मंत्री नहीं गया है.

हर मंत्री दिसंबर तक इन देशों में से दो देशों की यात्रा पर जाएंगे. इन देशों का चयन मंत्रालय की ज़रूरत के मुताबिक़ किया गया है.

Undefined
'नाइक की संस्था ने दिए राजीव ट्रस्ट को 50 लाख' 9

टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा है कि अतिरिक्त सेफ़्टी फ़ीचर्स को अनिवार्य किए जाने के कारण साल 2017 से गाड़ियां महंगी हो जाएंगी.

अगले साल अक्तूबर से गाड़ियों के नए मॉडलों में मैनुअल ओवरराइड, वेहिकल रिवर्स गियर सेंसर जैसे फ़ीचर डाले जाएंगे.

Undefined
'नाइक की संस्था ने दिए राजीव ट्रस्ट को 50 लाख' 10

हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि भारत प्राशासित कश्मीर में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने कहा है कि पाकिस्तान दोस्त है और भारत कब्ज़ा जमाने वाला देश है.

श्रीनगर में शुक्रवार को उनकी प्रेस कांफ्रेंस को रोक दिए जाने के बाद उन्होंने एक ख़त लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि कश्मीर आज़ादी के इतने क़रीब कभी नहीं रहा जितना अभी है.

Undefined
'नाइक की संस्था ने दिए राजीव ट्रस्ट को 50 लाख' 11

द हिंदू अख़बार ने लिखा है कि बेटे की मौत की ख़बर से सदमे में एक परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली.

रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे कुलदीप दास की मौत की ख़बर 19 अगस्त को आई थी.

सात पन्नों के एक सुसाइड नोट में उनके परिवार ने लिखा है कि कुलदीप को मेडिकल कॉलेज में दाख़िला दिलाने के एवज़ में 2014 में कुछ बिचौलियों ने 35 लाख रुपए ऐंठ लिए थे.

Undefined
'नाइक की संस्था ने दिए राजीव ट्रस्ट को 50 लाख' 12

हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि 1960 में मशहूर चित्रकार अकबर पदमसी की 1000 रुपए में ख़रीदी गई एक पेंटिंग, नीलामी में 19.19 करोड़ रुपए में बिकी.

किसी भारतीय चित्रकार की पेंटिंग की क़ीमत में इतना बड़ा उछाल पहली बार आया है.

92 साल के चित्रकार कृषन खन्ना ने ये तस्वीर 1960 में ख़रीदी थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें