दार्जिलिंग : आगामी जुलाई महीने में बंगाल में पंचायत चुनाव होने जा रहा है. पंचायत चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज होने लगी है. कुछ महीनों पहले गोजमुमो व झारखंड मुक्ति मोरचा ने एक साथ मिल कर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था. चुनाव को लेकर गोजमुमो के प्रतिनिधियों के साथ झामुमो नेताओं का बैठक भी हुई थी.
दोनों राजनीतिक दल की ओर से तराई-डुवार्स के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर संगठन को मजबूत बनाने के लिए सांगठनिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. गठबंधन के संबंध में गोजमुमो के केंद्रीय सहसचिव एवं जीटीए सभासद ज्योति कुमार राई ने कहा कि गठबंधन को लेकर गोजमुमो व झामुमो के बीच पहले ही चर्चा हो चुकी है. पंचायत चुनाव में दोनों राजनीतिक संगठन का गठबंधन अटूट रहेगा. पंचायु चुनाव के लिए अधिसूचना जारी किये जाने के बाद इन विषयों पर एक बार फिर से पार्टी की केंद्रीय कमेटी में चर्चा की जायेगी.