Advertisement
करियर में बैकअप प्लान पर भी सोचें
कौशलेंद्र रमण कहा जाता है कि करियर में 99.99 फीसदी मेहनत और 0.01 फीसदी भाग्य काम करता है. देखने में बहुत हद तक यह बात सही भी लगती है, इसलिए अपना करियर प्लान करते समय इस 0.01 फीसदी का भी ध्यान रखने की जरूरत है. इसके लिए बैकअप प्लान होना चाहिए कि अगर हम लक्ष्य […]
कौशलेंद्र रमण
कहा जाता है कि करियर में 99.99 फीसदी मेहनत और 0.01 फीसदी भाग्य काम करता है. देखने में बहुत हद तक यह बात सही भी लगती है, इसलिए अपना करियर प्लान करते समय इस 0.01 फीसदी का भी ध्यान रखने की जरूरत है. इसके लिए बैकअप प्लान होना चाहिए कि अगर हम लक्ष्य को नहीं पा सके, तो आगे क्या करेंगे. आइए, इस बात को दो मित्रों की कहानी के माध्यम से समझते हैं. रमेश और सुरेश साथ मिल कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते थे. दोनों पढ़ने में तेज थे. सुरेश तैयारी के साथ-साथ ट्यूशन भी पढ़ाता था.
एक दिन रमेश ने पूछा- घर से तुम्हें खर्च के लिए पैसे मिल जाते हैं, तो ट्यूशन क्यों पढ़ाते हो? सुरेश ने कहा- मैं भविष्य को सोच कर ट्यूशन पढ़ा रहा हूं. मैं पूरी लगन से तैयारी कर रहा हूं, लेकिन मान लो सफल नहीं हो पाया तो मैं क्या करूंगा? यही सोच कर मैं एक-दो बच्चों को पढ़ा देता हूं. इससे मुझे दो फायदे हो रहे हैं. पहला, मुझे तैयारी में मदद मिल रही है, क्योंकि मैं जिस चीज की तैयारी कर रहा हूं, वही पढ़ा रहा हूं. दूसरा, पढ़ाने का मेरा अभ्यास हो रहा है. सुरेश की बातों को रमेश ने ध्यान से सुनने के बाद उससे कहा कि तुममें आत्मविश्वास की कमी है. इस वाकये के बाद करीब तीन साल तक दोनों मित्र एक ही लॉज में रह कर तैयारी करते रहे. दोनों का किसी भी परीक्षा में सेलेक्शन नहीं हुआ.
तीन साल बाद सुरेश ने अपना ट्रैक बदला और व्यवस्थित तरीके से पढ़ाने के क्षेत्र में कदम रख दिया. रमेश का भी आत्मविश्वास डिगने लगा था, लेकिन वह कोई अटेम्प्ट छोड़ना नहीं चाहता था. इसलिए उसने सुरेश से दो साल और तैयारी करने की बात कही, लेकिन सुरेश नहीं माना. दो साल बाद भी रमेश कहीं सेलेक्ट नहीं हो पाया. यह कहानी हतोत्साहित करने के लिए नहीं है, बल्कि यह बताने के लिए है कि करियर प्लानिंग करते समय ही एक बैकअप प्लान के बारे में जरूर सोच लेना चाहिए.
kaushalendra.raman@prabhatkhabar.in
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement