मुंबई : दूरसंचार क्षेत्र में रिलायंस जियो ने गुरुवार को धमाकेदार इंट्री की. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की 42वीं वार्षिक आम सभा में रिलायंस जियो 4 जी की घोषणा करते हुए कहा कि इससे देश भर में किसी भी नेटवर्क पर लाइफ टाइम मुफ्त बात होगी. रोमिंग भी फ्री होगा. सिर्फ डेटा का चार्ज लगेगा और वह भी दुनिया में सबसे सस्ती दर पर. ऐसा भारत में पहली बार होगा. अब तक भारत के लोग गांधीगिरी करते थे, अब वे डाटागिरी भी कर सकेंगे. अंबानी ने कहा, रिलायंस जियो बाजार में पांच सितंबर से कदम रखेगी. एक जनवरी 2017 से पूर्ण व्यवसायिक सेवा शुरू होगी. उन्होंने चार महीने के लिए मुफ्त कॉल के अलावा कई सारी मुफ्त सेवाएं देने की घोषणाएं भी की.
ग्राहकों के लिए पांच सितंबर से 31 दिसंबर, 2016 तक के लिए ‘मुफ्त वेलकम ऑफर’ देने की घोषणा की गयी है. वॉयस कॉलिंग जियो फोन पर जीवनभर मुफ्त रहेगी और 31 दिसंबर के बाद कंपनी डेटा के दस प्लान पेश करेगी. इन प्लानों के तहत कभी-कभी डेटा प्रयोग करने वाले ग्राहकों के लिए एक दिन की अवधि वाला 19 रुपये का प्लान, कम डेटा प्रयोग करने वालों के लिए 149 रपये प्रतिमाह का प्लान और बहुत ज्यादा डेटा खपत करने वालों के लिए 4,999 रुपये प्रतिमाह का प्लान है. अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो की पूर्ण व्यावसायिक सेवा एक जनवरी से शुरू की जायेगी. यह दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में 4जी सेवाएं देने वाली मात्र चौथी कंपनी होगी.
अंबानी ने कहा कि ग्राहकों को वॉयस-कॉल या डेटा में से किसी एक के लिए ही भुगतान करना चाहिए, दोनों के लिए नहीं. दुनियाभर में कंपनियां केवल डेटा के लिए शुल्क लेती हैं. वॉयस कॉल एवं संदेश इत्यादि मुफ्त होते हैं. जियो के ग्राहकों के लिए वॉयस कॉल बिल्कुल मुफ्त रहेगी. डेटा के लिए उन्होंने बेहद प्रतिस्पर्धी दरों का ऐलान किया जिसमें पांच पैसे प्रति मेगाबाइट या 50 रुपये प्रति गीगाबाइट की दर की पेशकश की.
उन्होंने कम से कम समय में 10 करोड़ ग्राहक बनाने, देशभर में दस लाख वाई-फाई हॉटस्पॉट, सबसे बेहतर अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग दरें, जियो की एप तक असीमित पहुंच और कारोबार के लिए विशेष समाधानों की भी घोषणा कंपनी ने की.
अंबानी ने वादा किया कि जियो पर मुफ्त डेटा, वॉयस कॉलिंग और जियो एप्लिकेशन पर सामग्री तक असीमित उपयोग हर किसी को उपलब्ध होगा. उन्होंने एक गीगाबाइट प्रति सेकेंड की स्पीड पर डेटा देने की बात कही.
प्रतिस्पर्धा पर उन्होेंने कहा कि मौजूदा दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को जियो के नेटवर्क के साथ जुड़ने के लिए दी जाने वाली सुविधा को मुश्किल बनाकर बाजार का दुरुपयोग और अनुचित बाधाएं खड़ी नहीं करनी चाहिए. अंबानी ने कहा कि 31 दिसंबर, 2017 तक जियो एप पर 15,000 रुपये तक की सुविधा सभी ग्राहकों के लिए अतिरिक्त तौर पर उपलब्ध होगा.
पांच सितंबर को लॉन्च होगा जियो4जी : 31 दिसंबर तक सब कुछ फ्री
दूसरों से कैसे अलग
जियो का आधार डेटा शुल्क मौजूदा दरों के दसवें हिस्से के बराबर होगा.
ग्राहकों के िलए 10 मासिक प्लान
स्टूडेंट्स के लिए डाटा 25 % सस्ता
जितना ज्यादा डाटा इस्तेमाल करें, उतना फायदा. 50 रुपये/जीबी दर
अधिक डेटा के इस्तेमाल पर दर घटता जायेगा. यह रू 25 प्रति जीबी तक भी.
बोले अंबानी
-पांच सितंबर से 31 दिसंबर 2016 तक ‘मुफ्त वेलकम ऑफर’.
-देश भर में दस लाख वाइ-फाइ हॉट स्पॉट बनेंगे.
-दीवाली और न्यू इयर पर कोई ब्लैक आउट डे भी नहीं होगा
-मार्च, 2017 तक 90% आबादी को कवर करेंगे.
वादा
जियो भारत का पहला एक्सक्लूसिव 4जी एलटीइ नेटवर्क प्रोवाइडर है जहां सिर्फ और सिर्फ 4जी नेटवर्क ही मिलेगा. 4जी के नाम पर 3जी या 2जी स्पीड नहीं देगा.
बनेगा गेम चेंजर
मोबाइल ब्रॉन्डबैंड पहुंच में भारत का स्थान 155वां, अंबानी का टॉप टेन में लाने का दावा
प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, दूसरी कंपनियां टैरिफ घटाने को मजबूर होंगी
स्कूल-कॉलेजों में मुफ्त वाइ फाइ की व्यवस्था
10 करोड़ उपभोक्ताओं के िवश्व िरकार्ड का
दुनिया में सबसे सस्ता डेटा देने का दावा
वर्तमान – अब
वॉयस कॉल – 65 पैसे/मिनट– फ्री
डाटा- रू 250/जीबी –रू 50/जीबी
(पांच पैसे/एमबी. रोमिंग शुल्क भी शून्य )
सबसे छोटा : डाटा प्लान 149 रुपये से शुरू, जिसमें 28 दिनों के लिए 0.3 जीबी 4जी डाटा, फ्री कॉल (लोकल और एसटीडी), मुफ्त रोमिंग , एप्स तथा 100 एसएमएस मिलेगा.
सबसे बड़ा : 4,999 रुपये के प्लान में 75जीबी 4जी डेटा के अलावा 28 दिन तक रात में असीमित 4जी डेटा मिलेगा. कॉल, एसएमएस फ्री
-अन्य प्लान : रू 499 में 4 जीबी
रू 999 में 10 जीबी
-रू 1499 में 20 जीबी, रू 2499 में 35 जीबी रू 3999 में 60 जीबी डाटा 28 दिनों तक मिलेगा.
-एक दिनवाला रू 19 का भी प्लान होगा.
(149 को छोड़ सभी प्लान में रात में अनलिमिटेड डेटा और एसएमएस सुविधा. वाइफाइ डेटा अलग से.)
45 मिनट में रू 13000 करोड़ का नुकसान
मुकेश अंबानी के 45 मिनट के भाषण के दौरान टेलीकॉम कंपनियों के शेयर धड़ाम हुए. 13 हजार करोड़ रुपये का घाटा हुआ. भारती एयरटेल का मार्केट कैप ~ 8114 करोड़ (6.37% नीचे), आइडिया का ~3528 करोड़ (10.48 %नीचे), रिलायंस कम्युनिकेशन का ~1481 करोड़ (4.81% नीचे) घटा.
डिजिटल लाइफ में डेटा ऑक्सीजन की तरह है. ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए. जियो डिजिटल लाइफ का ऑक्सीजन होगा.
मुकेश अंबानी