विटामिन ई के लिए अनुपूरक आहार के सेवन से बेहद चौंकाने वाली बात जाहिर हुई है. स्वास्थ्य के विषयों पर शोध करने वाली संस्थाओं का मानना है कि यह शोध नतीजा मील का पत्थर साबित हो सकता है. शोधकर्ताओं ने चूहों पर किये गये अपने शोध में पाया कि ऑक्सीकरण रोधी पदार्थ के रूप में सर्वाधिक इस्तेमाल किये जानेवाले दो पदार्थो, जिसमें विटामिन ई भी शामिल है, के कारण फेफड़े के कैंसर पर रोकथाम की बजाय यह बीमारी और तेजी से बढ़ती है.
इस नतीजे के दूरगामी परिणाम हो सकते हैं. रिसर्च के मुख्य लेखक और स्वीडन के गोथेनबर्ग विश्वविद्यालय में आणविक जीवविज्ञानी मार्टिन बर्गो और सह लेखक ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि इस शोध का मुख्य संदेश यह है कि ये ऑक्सीकरण रोधी पदार्थ कैंसर के खतरे को कम नहीं करते, बल्किकुछ तरह के कैंसर रोगों को कुछ हद तक बढ़ाने का काम ही करते हैं. इससे शरीर को नुकसान होने की आशंका बनी रहती है.