रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की ओर से पांचवीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का रिजल्ट आठ फरवरी 2014 तक जारी होने की संभावना है. आयोग द्वारा 31 जनवरी 2014 तक रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य था, लेकिन जारी करने की अंतिम प्रक्रिया में तकनीकी गड़बड़ी हो जाने के कारण रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका. अब फरवरी के पहले में इसे जारी कर दिया जायेगा.
इसमें मुख्य परीक्षा के लिए लगभग 3600 उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. मुख्य परीक्षा मई 2014 में लेने की संभावना है. जानकारी के अनुसार पीटी में एक पद के विरुद्ध 13 उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जायेगा. इस तरह कुल 277 पद के विरुद्ध लगभग 3601 उम्मीदवार का रिजल्ट जारी होने की संभावना है. 15 दिसंबर 2013 को 10 जिलों के 241 केंद्रों पर ली गयी प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में 73 हजार 232 उम्मीदवार शामिल हुए थे.
पांचवीं सिविल सेवा में कुल 277 पदों में प्रशासनिक सेवा के 91 पद, पुलिस सेवा के 41 पद, झारखंड नियोजन सेवा के 26 पद, झारखंड सामाजिक सुरक्षा के कुल 15 पद, वित्त सेवा के 31 पद, श्रम सेवा के 20 पद, जेल सेवा में 09 पद, लेबर सुपरिटेंडेंट के 07 पद, प्रोवेशन ऑफिसर के 29 पद व उत्पाद निरीक्षक के 08 पद शामिल हैं.