दीया और बाती धारावाहिक की भाभो यानी नीलू वाघेला ने बॉलीवुड की तरफ कदम बढ़ाते हुए फिल्म मुंबई कैन डांस साला में एक सोशल वर्कर की भूमिका में नजर आने का फैसला किया है. महिलाओं के लिए अन्याय के खिलाफ लड़ती नीलू वाघेला का यह किरदार भाभो से किसी भी बात में कम नहीं है.
अपनी सत्य घटनाओं पर आधारित कहानियों के साथ फिल्मों के लिए पहचाने जानेवाले लेखक निर्देशक शचिंद्र शर्मा की यह फिल्म मशहूर करोड़पति बार डांसर तरन्नुम पर आधारित है. इस सिलिसले में निर्देशक शचिंद्र शर्मा का कहना है कि जब मैंने इस फिल्म को बनाने की योजना बनायी, तो पहला नाम मेरे जेहन में नीलू जी का आया. मैं खुद राजस्थान से हूं और वह राजस्थान की मशहूर नायिका, तो आप सोच सकती होंगी कि उनका कितना बड़ा फैन हूं. हालांकि जब मैंने नीलू जी से प्रोजेक्ट के बारे में बात की तो वह बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं दिखीं. उन्होंने मुङो इनकार कर दिया. फिर मेरे लाख मनाने के बाद जब उन्होंने इसकी कहानी पढ़ी तो खुशी-खुशी राजी हो गयीं. मुङो खुशी है कि नीलू जी मेरी इस फिल्म का हिस्सा हैं.