ओटावा : कनाडा की सीमा सेवा एजेंसी ने अपने यहां आने वाले बंदूकधारी अमेरिकी पर्यटकों के लिए एक सार्वजनिक जागरुकता अभियान चलाया है. अभियान का लक्ष्य उत्तरी पडोसियों एवं अमेरिका को अपने यहां के सख्त आग्नेय अस्त्र कानूनों के बारे बताना है. कनाडा सीमा सेवा एजेंसी (सीबीएसए) ने कल एक बयान में कहा, ‘कनाडा के कानून अमेरिका के कानूनों से अलग हैं.’ बयान में कहा गया है, ‘गैर-प्रतिबंधित आग्नेय अस्त्रों का इस्तेमाल शिकार और दूर-दराज इलाकों में जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए किया जा सकता है.’ इसमें आगे कहा गया है, ‘लेकिन कनाडा में व्यक्तिगत सुरक्षा अथवा संपत्ति की सुरक्षा के लिए आग्नेयास्त्रों को लाना वैध उद्देश्य नहीं समझा जा सकता.’
इसमें बताया गया है कि कनाडा में स्विचब्लेड, ननचुक्स, क्रासबो, ब्लोगन और ब्रास नकल्ज लाना भी प्रतिबंधित है. सीमा सेवा एजेंसी की यह घोषणा इस घटना के बाद आयी है, जिसमें टेक्सास के सेवानिवृत्त व्यक्तियों को न्यू ब्रून्सविक के सेंट स्टीफेन में सीमा चौकी पर हथियार ले जाने से रोक दिया गया. सीमा पर उनके वाहन की तलाशी में कई हैंडगन, एक शॉटगन और गोला-बारुद मिला था. हालांकि बाद में सीमा एजेंसी ने इन्हें जब्त कर लिया. इसके बाद दोनों पर्यटकों पर 1,000 कनाडाई डालर से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया और पत्नियों सहित उन्हें कनाडा से बाहर भेज दिया गया.
सरकारी आंकडों के मुताबिक, इस साल के पहले छह महीनों में सीमा पर बंदूकप्रेमियों और तस्करों से कुल 413 बंदूके जब्त की गयी हैं. यह आंकडा वर्ष 2015 की इसी अवधि में जब्त की गयी कुल 386 बंदूकों से ज्यादा है. एजेंसी ने अमेरिका से तस्करी के जरिये लाये गये प्रतिबंधित हथियारों को हिंसक अपराधों की घटनाओं में हुई हालिया वृद्धि से जोडा है.