
विनेश फोगट, आप एक फाइटर हैं और आप अपना हौसला कायम रखना- ये कहना है भारतीय पहलवान साक्षी मलिक का.
रियो में भारत के लिए पहला कांस्य जीतने वाली साक्षी ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपनी साथी विनेश फोगट के जल्द ठीक होने की कामना की है.

वीडियो में वे कह रहीं हैं, "हार्ड लक विनेश, कोई बात नहीं. हम लोग रियो से टोक्यो साथ चलेंगे."
रियो में एक मुकाबले के दौरान चोटिल होने के कारण विनेश को बीच में ही मुकाबला छोड़ना पड़ा था.
सोशल मीडिया पर साक्षी के इस संदेश को कई लोग पसंद कर रहे हैं.

‘द रोर’ नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा है, "सही है. अपनी सफलता के शीर्ष पर पहुंचकर भी आप अपने साथी को यह कर रही हैं."
सुशील शर्मा ने लिखा, "हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं. आपको भविष्य में अपने सपने पूरे करने में सफलता मिले."
संजय प्रहराज ने लिखा, "आप जल्द ठीक हो जाएं."

एक अन्य ट्विटर यूज़र प्रवीण सर्वारा ने लिखा, "हिम्मत रखना, हम सबकी दुआ आपके साथ है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)