अंकारा: तुर्की में सीरिया की सीमा से सटे शहर गाजियनटेप में एक विवाह समारोह में इस्लामिक स्टेट से जुडे एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर ने हमला किया जिसमें कम से कम 50 लोग मारे गए.राष्ट्रपति रेसेप तैयप एरदोगन ने कहा कि देश के दक्षिणपूर्वी शहर गाजियनटेप में एक विवाह समारोह कल रात हुए बम हमले में जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) का हाथ हो सकता है.
Advertisement
तुर्की : विवाह समारोह में अचानक हुआ आत्मघाती हमला, 50 की मौत
अंकारा: तुर्की में सीरिया की सीमा से सटे शहर गाजियनटेप में एक विवाह समारोह में इस्लामिक स्टेट से जुडे एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर ने हमला किया जिसमें कम से कम 50 लोग मारे गए.राष्ट्रपति रेसेप तैयप एरदोगन ने कहा कि देश के दक्षिणपूर्वी शहर गाजियनटेप में एक विवाह समारोह कल रात हुए बम हमले में […]
तुर्की में हुए इस ताजा हमले ने नाटो के इस अहम सदस्य देश को हिला कर रख दिया है. बहरहाल, तुर्की के लिए यह साल बेहद भयावह रहा जहां 15 जुलाई को तख्तापलट की कोशिश के दौरान हुए रक्तपात सहित इसी साल कई हमले हुए हैं. हमलों के लिए कुर्द एवं इस्लामी आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया गया है.
गाजियनटेप के गवर्नर अली यरलिकाया ने एक बयान में इस हमले में 50 लोग मारे गए हैं. उन्होंने पहले कहा था कि 94 लोग घायल हुए हैं.एक बयान में एरदोगन ने कहा है कि अमेरिका में रह रहे उपदेशक फतहुल्ला गुलेन के समूह, कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) और दाएश (आईएस) के बीच कोई अंतर नहीं है. एरदोगन के अनुसार, प्रतिबंधित पीकेके ने 15 जुलाई को तख्ता पलट की कोशिश की थी जो नाकाम हो गई थी. उन्होंने गाजियनटेप में हुए हमले में आईएस का हाथ होने की आशंका जताते हुए कहा ‘‘हमारे देश और हमारे राष्ट्र ने एक बार फिर हमलावरों को एक ही संदेश दिया ….आप सफल नहीं होंगे.’
खबरों में कहा गया है कि इस विवाह समारोह में कुर्द लोगों की संख्या काफी ज्यादा थी. समाचार एजेंसी दोगान ने कहा कि दुल्हन और दूल्हा का ताल्लुक सिर्त के कुर्द क्षेत्र से है. कुर्दिश पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी :एचडीपी: ने कहा कि उसके सदस्य इस विवाह समारोह में उपस्थित थे. ‘हुर्रियत’ दैनिक ने कहा कि दुल्हन बसना और दूल्हा नुरेतिन अकदोगान अस्पताल में भर्ती है, लेकिन उनकी जान को खतरा नहीं है.
एरदोगन ने कहा कि गाजियनटेप जैसे हमलों का उद्देश्य तुर्की में अरब, कुर्द और तुर्कमेन जैसे विभिन्न समूहों के बीच मतभेद पैदा करना और मूलनिवासी तथा धार्मिक आधार पर लोगों में वैमनस्य फैलाना है.उन्होंने कहा ‘‘तुर्की गाजियनटेप में हमले के उकसावे में नहीं आएगा बल्कि एकता, भाईचारा और सद्भाव दिखाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement