तुर्की: दक्षिणी तुर्की के गाजियानटेप शहर में बम धमाके की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां शादी समारोह के दौरान बम धमाका हुआ, जिसमें करीब 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 94 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को फौरन इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भरती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.
Advertisement
तुर्की में बम धमाका, 30 की मौत, 94 घायल
तुर्की: दक्षिणी तुर्की के गाजियानटेप शहर में बम धमाके की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां शादी समारोह के दौरान बम धमाका हुआ, जिसमें करीब 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 94 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को फौरन इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भरती कराया गया है जहां […]
इस संबंध में गाजियानटेप के गवर्नर ने बताया कि, तुर्की सरकार ने इसे आतंकी हमला करार दिया है. शादी समारोह में आत्मघाती हमलावर ने इस धमाके को अंजाम दिया है, हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है. सरकार के सूत्रों की माने तो यह धमाका आतंकी संगठन आइएसआइएस ने किया है. गौरतलब है कि गाजियानटेप बॉर्डर पर आइएसआइएस काफी सक्रिय है.
आपको बता दें कि सीरिया सीमा से करीब 64 किलोमीटर दूर यह गाजियानटेप शहर कुर्दिश बहुल इलाका है.
तुर्की के एमपी मेहमत एर्दोगन ने इस संबंध में बताया कि हमें शादी समारोह के दौरान धमाके की खबर मिली है. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. मौके पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement