28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाल मखनी, बॉलीवुड और रणवीर…

वंदना बीबीसी संवाददाता, दिल्ली फ़वाद ख़ान, अली ज़फ़र, माहिरा शाह. इनके बाद एक और पाकिस्तानी अभिनेत्री मोमल शेख का नाम बॉलीवुड से जुड़ गया है. पाकिस्तान की मोमल शेख अभय दअोल की फ़िल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ में नज़र आ रही हैं. भारत में काम के अपने तजुर्बे के बारे में वे कहती हैं, "भारत आकर […]

Undefined
दाल मखनी, बॉलीवुड और रणवीर... 4

फ़वाद ख़ान, अली ज़फ़र, माहिरा शाह. इनके बाद एक और पाकिस्तानी अभिनेत्री मोमल शेख का नाम बॉलीवुड से जुड़ गया है. पाकिस्तान की मोमल शेख अभय दअोल की फ़िल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ में नज़र आ रही हैं.

भारत में काम के अपने तजुर्बे के बारे में वे कहती हैं, "भारत आकर काम करने में बहुत मज़ा आया. यहां लोग काफी अच्छे हैं. बहुत वॉर्मिंग और वेल्कमिंग रहा. भारत में घर जैसा महसूस हो रहा था."

फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का ज्यादातर हिस्सा चंडीगढ़ में शूट हुआ है.

Undefined
दाल मखनी, बॉलीवुड और रणवीर... 5

मोमल शेख बताती हैं, "चंडीगढ़ पंजाब में है और लाहौर भी पंजाब में है. तो कहानी के लिहाज़ से सेटिंग सही थी. वहां के लोग भी बहुत प्यारे हैं."

मोमल ने बताया कि अभय दयोल के साथ काम करना बेहतरीन अनुभव रहा, हालांकि पहले वो काफ़ी डरी हुई थीं.

बॉलीवुड में किसके साथ काम करना चाहेंगी? इस सवाल पर मोमल का जवाब था, "पहले मैंने एक बार अपनी विश-लिस्ट बताई थी. तो सभी इसी की चर्चा करने लगे थें. मैं रणवीर सिंह के साथ काम करना चाहूंगी. "

उन्होंने कहा, "रणवीर अच्छे अदाकार हैं और मैंने सुना है कि बहुत मज़ाकिया भी हैं, मैं भी ऐसी ही हूं. मेरे ख़्याल से जब वो सेट पर आते हैं तो माहौल बना देते हैं. उनके साथ काम करने का बहुत अच्छा अनुभव होगा."

Undefined
दाल मखनी, बॉलीवुड और रणवीर... 6

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के माहौल में भारत आकर शूटिंग करने के बारे में मोमल कहती हैं, "तनाव कहाँ नहीं होता. परिवारों में भी होता है. यही तो हमारा इम्तिहान है कि हम अपने रिश्ते को कितनी खूबी से निभाते हैं. हम कोशिश करें कि दिक्कतें पैदा नहीं होगीं. ये कला की दुनिया है, कला से जुड़ा काम है."

मोमल कहती हैं, "कलाकारों का यही काम है कि ऐसे मुद्दों और परेशानियों से लोगों को दूर रखें."

भारत में शूटिंग के साथ-साथ मोमल ने चंडीगढ़ के खाने का भी लुत्फ़ उठाया.

मोमल ने बताया, "भारत आकर मैंने बहुत सारी चीजें खाईं, आपका वड़ा पाव बहुत मज़ेदार हैं. मक्खन मार के दाल भी बहुत अच्छी थी."

मोमल पाकिस्तानी एक्टर जावेद शेख की बेटी हैं जो कई बॉलीवुड फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. वे पाकिस्तानी टीवी की जानी-मानी अदाकारा हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें