नयी दिल्ली : रियो ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिलाने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक पर इनामों की बौछार हो गयी है. उसके नियोक्ता भारतीय रेलवे ने 60 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है. रेलवे मंत्रालय ने खेल शुरू होने से पहले ही स्वर्ण पदक विजेता को एक करोड, रजत पदक पर 75 लाख और कांस्य पदक जीतने वाले को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की थी. इसके अलावा क्वालीफाइंग के लिये 10 लाख रुपये अतिरिक्त दिये जायेंगे.
Advertisement
ओलंपिक में कांस्य जीतने वाली साक्षी मलिक पर इनामों की बौछार
नयी दिल्ली : रियो ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिलाने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक पर इनामों की बौछार हो गयी है. उसके नियोक्ता भारतीय रेलवे ने 60 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है. रेलवे मंत्रालय ने खेल शुरू होने से पहले ही स्वर्ण पदक विजेता को एक करोड, रजत पदक […]
आरएसपीबी सचिव रेखा यादव ने कहा ,‘‘ रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने ओलंपिक से पहले ही पुरस्कार का ऐलान कर दिया था ताकि खिलाडियों को अतिरिक्त प्रेरणा मिले. साक्षी फिलहाल उत्तरी रेलवे में सीनियर क्लर्क है. उसे अब राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिया जायेगा.” भारतीय कुश्ती दल 23 अगस्त को लौटेगा और उसके बाद भारतीय रेलवे सम्मान समारोह का आयोजन करेगा.
* साक्षी को ढाई करोड़ रुपये और नौकरी देगी हरियाणा सरकार
हरियाणा सरकार ने आज रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक को ढाई करोड़ रुपये और नौकरी देने की घोषणा की. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि साक्षी को कांस्य पदक जीतने पर ढाई करोड़ रुपये दिये जायेंगे. इसके अलावा उसे सरकारी नौकरी भी दी जायेगी. रोहतक की 23 बरस की साक्षी रियो ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement