रियो : माहवारी के दौरान एक महिला शारीरिक रूप से कुछ कमजोर हो जाती है, बावजूद इसके एक चीनी खिलाड़ी ने ओलंपिक के दौरान तैराकी में भाग लेकर ‘टैबू’ को तोड़ा है. 4×100 मीटर की रिले प्रतियोगिता में फू युआनहुई हिस्सा थीं लेकिन चीन पदक से चूक गया. चीन की टीम चौथे नंबर पर रही. हालांकि सौ मीटर मेंफू युआनहुई ने कांस्य पदक जीता है.
लेकिन जब फू युआनहुई ने अपने इंटरव्यू में यह बताया कि वह माहवारी से गुजर रही और उसे काफी दर्द हो रहा था, तो सोशल मीडिया में उसके सपोर्ट में लोगों ने काफी ट्वीट किये. हांलाकि चौथे स्थान पर रहने से वह दुखी थी और कहा कि वह थकान महसूस कर रही थी लेकिन वह बेहतर तैर सकती थी. सोशल मीडिया में लोगों ने उसके पक्ष में टिप्पणी की. हालांकि कुछ ने सवाल उठाया कि वह माहवारी के दौरान पानी में उतरी कैसे?
बीबीसी के अनुसार कई महिला एथलीट माहवारी के दौरान अपने प्रदर्शन को लेकर चिंतित थीं. अकसर खिलाड़ियों के कोच पुरुष होते हैं और महिला खिलाड़ी उनसे इस तरह की बातें करने से संकोच करती हैं.