
भारत की दीपा कर्मकार बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद जिमनास्टिक की वॉल्ट इवेंट में चौथे नंबर पर रहीं.
उन्होंने दो प्रयासों में कुल 15.066 अंक हासिल किए और बड़े मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गईं.

(बाएं से दाएं) कांस्य पदक विजेता स्विट्ज़रलैंड की यूलिया स्टीइंगर्बर, स्वर्ण पदक विजेता अमरीका की सिमोन बाइल्स और रजत पदक विजेता रूस की मारिया पासेका
अमरीका की सिमोन बाइल्स ने 15.966 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया.
रूस की मारिया पासेका ने 15.253 अंको के साथ रजत पदक जीता जबकि स्विट्ज़रलैंड की यूलिया स्टीइंगर्बर 15.216 अंक के साथ कांस्य पदक विजेता बनीं.
दीपा ने अपने दोनों प्रयासों में अच्छी लैडिंग कर अपने शानदार जिमनास्ट होने का सबूत दिया.
सिमोन बाइल्स के परफारमेंस से पहले वो तीसरे नंबर पर चल रही थीं लेकिन सिमोन ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से अपना गोल्ड मेडल पक्का कर लिया.

हार के बावजूद दीपा के प्रदर्शन की ख़ासी तारीफ़ हो रही है और उन्हें भविष्य के लिए भारत की उम्मीद बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर चारों तरफ़ उनके प्रदर्शन की चर्चा हो रही है.
दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी की भी तारीफ़ हो रही है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)