Advertisement
क्यों सेव करता है गूगल आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री और इसे कैसे हटाएं
पहला शब्द लिखते ही सामने आ जाती है हिस्ट्री यह कहना गलत नहीं होगा कि गूगल से ज्यादा आपको कोई नहीं जानता. आप जो भी जानने की इच्छा रखते हैं उसे गूगल पर सर्च करके पढ़ लेते हैं या देख लेते हैं. गूगल के सर्च बार में आपके द्वारा पहले सर्च किए गये टॉपिक सेव […]
पहला शब्द लिखते ही सामने आ जाती है हिस्ट्री
यह कहना गलत नहीं होगा कि गूगल से ज्यादा आपको कोई नहीं जानता. आप जो भी जानने की इच्छा रखते हैं उसे गूगल पर सर्च करके पढ़ लेते हैं या देख लेते हैं. गूगल के सर्च बार में आपके द्वारा पहले सर्च किए गये टॉपिक सेव रहते हैं. कई बार मन में सवाल उठता है कि ये सर्च सेव क्यों रहते हैं और इन्हें किस प्रकार डिलीट किया जा सकता है. आइए जानते हैं इस बारे में:
– आपकी सुविधा के लिए ही सर्च सेव रहते हैं ताकि आपको बार-बार उसी टॉपिक को सर्च करने में दिक्कत न हों. पहला अक्षर डालते ही आपकी सर्च सामने आ जाएगी.
– आप अपने सर्च को डिलीट भी कर सकते हैं. इसे डिलीट करना कोई बहुत बड़ा टास्क नहीं है.
– आप गूगल के डेटा को हिस्ट्री में जाकर देख सकते हैं. अगर आप जीमेल एकाउंट चला रहे हैं तब भी सेटिंग्स में जाकर हिस्ट्री को देख सकते हैं कि आपने निम्न फील्ड में क्या-क्या देखा: वेब और एप हिस्ट्री, वॉयस और ऑडियो एक्टिविटी, डिवाइस इंफोर्मेशन, लोकेशन हिस्ट्री, यू-ट्यूब हिस्ट्री.
– आप गूगल हिस्ट्री को डिसेबल भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग में जाना होगा और विशेष समय के लिए एक्टिव कर देना होगा. बाद में जब चाहें तब दुबारा रिएक्टिव हो सकते हैं.
– अगर आप अपने सारे सर्च को डिलीट कर देना चाहते हैं तो गूगल हिस्ट्री पेज पर जाएं और डिलीट ऑप्शन को चुनें. इससे आपके सारे सर्च डिलीट हो जाएंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement