31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘कमज़ोर लोगों पर हमलों से सख्ती से निपटें’

‘द स्टेट्समैन’ ने भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के राष्ट्र के नाम संबोधन को प्रमुख ख़बर बनाया है. राष्ट्रपति ने कहा, "बीते चार सालों में ऐसी ताक़तों ने सर उठाया जो समाज को बांटने का काम करती हैं. समाज के कमज़ोर तबकों और अल्पसंख्यकों पर हुए हमले की […]

Undefined
'कमज़ोर लोगों पर हमलों से सख्ती से निपटें' 4

‘द स्टेट्समैन’ ने भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के राष्ट्र के नाम संबोधन को प्रमुख ख़बर बनाया है.

राष्ट्रपति ने कहा, "बीते चार सालों में ऐसी ताक़तों ने सर उठाया जो समाज को बांटने का काम करती हैं. समाज के कमज़ोर तबकों और अल्पसंख्यकों पर हुए हमले की घटनाओं से सख्ती से निपटना चाहिए. भारत तभी आगे बढ़ेगा जब विकास की प्रक्रिया में कमज़ोर तबके की भी भागीदारी हो. समाज के कमज़ोर वर्ग पर अत्याचार भारत की मूल भावना के विरुद्ध है."

हाल के दिनों में दलितों और अल्पसंख्यों के ख़िलाफ़ हिंसी की कई घटनाएं सामने आईं.

Undefined
'कमज़ोर लोगों पर हमलों से सख्ती से निपटें' 5

‘द टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत और पाकिस्तान के बीच हुई बयानबाज़ी को अपनी पहली ख़बर बनाया है.

पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर भारत स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा, "हम इस दिन को कश्मीर की आज़ादी के नाम करना चाहते हैं. कश्मीर के लोगों का बलिदान ज़ाया नहीं जाएगा."

अख़बार के मुताबिक़ बासित के इस बयान पर भारत ने कड़ा एतराज़ जताया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, "भारत सहित इस उप महाद्वीप के कई देश पहले ही पाकिस्तान से निर्यात किया गया आतंकवाद, घुसपैठ, हथियार, नशीले पदार्थ वगैरह झेल चुके हैं."

Undefined
'कमज़ोर लोगों पर हमलों से सख्ती से निपटें' 6

‘द टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ में ही भारत सरकार के आंकड़ों का हवाला देते हुए ख़बर छपी है कि भले ही भारत के शहर ट्रैफ़िक की समस्या से जूझ रहे हों लेकिन सच ये है कि 90 फ़ीसदी भारतीयों के पास अपना ख़ुद का वाहन नहीं है.

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की ख़बर के मुताबिक़ 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर कश्मीर के कई हिस्सों में पाकिस्तान का झंडा फ़हराए जाने की ख़बरे हैं. अख़बार कहता है कि इस मौक़े पर कश्मीर के कई हिस्सों में कर्फ़्यू लगाया गया और कड़ी सुरक्षा रही. साथ ही इंटरनेट और सोशल मीडिया पर रोक भी लगी रही.

जनसत्ता में ख़बर छपी है कि 15 अगस्त को बीएसएनएल के ग्राहक उसके लैंडलाइन नेटवर्क से किसी भी मोबाइल या लैंडलाइन नेटवर्क पर मुफ़्त असीमित क़ल कर सकेंगे. अख़बार के मुताबिक दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि इसके बाद हर रविवार को भी बीएसएनएल के ग्राहकों को ये सुविधा मिलेगी.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें