22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपा कर्मकार के लिए खेल प्रेमी कर रहे हैं हवन, कपिल बोले, ‘चलो इतिहास बनाएं”

रियो ओलंपिक : आज का दिन रियो ओलंपिक में भारत के लिए खास है. खास इस मामले में क्‍योंकि भारतीय महिला जिमनास्ट दीपा कर्मकार आज इतिहास रचने के लिए उतरेंगी. आज दीपा स्‍वर्ण के लिए मुकाबला करेंगी. दीपा की जीत के लिए पूरे देश भर से प्रार्थनाएं की जा रही हैं. त्रिपुरा में लोगों का […]

रियो ओलंपिक : आज का दिन रियो ओलंपिक में भारत के लिए खास है. खास इस मामले में क्‍योंकि भारतीय महिला जिमनास्ट दीपा कर्मकार आज इतिहास रचने के लिए उतरेंगी. आज दीपा स्‍वर्ण के लिए मुकाबला करेंगी. दीपा की जीत के लिए पूरे देश भर से प्रार्थनाएं की जा रही हैं.

त्रिपुरा में लोगों का उत्साह और उम्मीदें चरम पर हैं क्योंकि पूर्वोत्तर के इस छोटे से राज्य की बेटी दीपा कर्मकार आज रियो आलंपिक में जिम्नास्टिक के फाइनल में उतरेगी. दीपा अगरतला की रहने वाली हैं और वहां की दीवारें भारतीय जिमनास्ट को शुभकामना देने वाले पोस्टरों से पट गयी हैं और कई स्थानीय क्लबों ने उनकी सफलता की कामना के लिए यज्ञ कराया है.

हालांकि उसके पिता दुलाल करमाकर और माता गौरी देवी थोड़े तनाव में हैं. उसके पिता जो एक कुश्ती कोच हैं, उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज घर पर रहूंगा. टीवी पर दीपा का प्रदर्शन देखने के लिए हमारे कई रिश्तेदार आज शाम को आयेंगे. मैंने दीपा को फोन किया था और उसे आगे बढने को कहा है और ईश्वर उसके साथ रहेंगे.’ वहीं दीपा की मां ने कहा, ‘‘मैं ईश्वर से प्रार्थना कर रही हूं कि उसके प्रदर्शन से हमारा देश और राज्य गौरवांवित महसूस करे.’

खेल प्रेमी दीपा की जीत के लिए हवन आदि कर रहे हैं. भारत को पहला वर्ल्‍ड कप दिलाने वाले महान क्रिकेटर कपिल देव उन करोडों खेल प्रेमियों में शामिल हैं जिन्‍होंने दीपा के लिए उपर वाले से प्रर्थना कर रहे हैं. कपिल ने ट्वीट कर दीपा को फाइनल के लिए शुभकामना दी और लिखा, चलो इतिहास बनाएं.

दीपा को आज वॉल्‍ट में कमाल दिखाना होगा. ज्ञात हो दीपा करमाकर 52 सालों के बाद ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट बनी और दीपा ने कलात्मक जिमनास्टिक के वाल्ट फाइनल्स में प्रवेश किया जिससे देशवासियों की उनसे काफी उम्मीदें लगी हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें