रियो ओलंपिक : आज का दिन रियो ओलंपिक में भारत के लिए खास है. खास इस मामले में क्योंकि भारतीय महिला जिमनास्ट दीपा कर्मकार आज इतिहास रचने के लिए उतरेंगी. आज दीपा स्वर्ण के लिए मुकाबला करेंगी. दीपा की जीत के लिए पूरे देश भर से प्रार्थनाएं की जा रही हैं.
त्रिपुरा में लोगों का उत्साह और उम्मीदें चरम पर हैं क्योंकि पूर्वोत्तर के इस छोटे से राज्य की बेटी दीपा कर्मकार आज रियो आलंपिक में जिम्नास्टिक के फाइनल में उतरेगी. दीपा अगरतला की रहने वाली हैं और वहां की दीवारें भारतीय जिमनास्ट को शुभकामना देने वाले पोस्टरों से पट गयी हैं और कई स्थानीय क्लबों ने उनकी सफलता की कामना के लिए यज्ञ कराया है.
हालांकि उसके पिता दुलाल करमाकर और माता गौरी देवी थोड़े तनाव में हैं. उसके पिता जो एक कुश्ती कोच हैं, उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज घर पर रहूंगा. टीवी पर दीपा का प्रदर्शन देखने के लिए हमारे कई रिश्तेदार आज शाम को आयेंगे. मैंने दीपा को फोन किया था और उसे आगे बढने को कहा है और ईश्वर उसके साथ रहेंगे.’ वहीं दीपा की मां ने कहा, ‘‘मैं ईश्वर से प्रार्थना कर रही हूं कि उसके प्रदर्शन से हमारा देश और राज्य गौरवांवित महसूस करे.’
Tripura:Prayers being offered in Agartala for gymnast Dipa Karmakar's victory ahead of Women's vault final #Rio2016 pic.twitter.com/KfKzEqtQEt
— ANI (@ANI) August 14, 2016
All the Best #DipaKarmakar, Let's create history!#Rio2016 https://t.co/cOyTrvJr49
— Kapil Dev (@therealkapildev) August 14, 2016