22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी नेता तेवतिया पर एके-47 से हमला

समीरात्मज मिश्र बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए दिल्ली से लगे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गुरुवार देर रात कुछ लोगों ने भाजपा नेता ब्रजपाल तेवतिया पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. फायरिंग में भाजपा नेता और उनके गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों की स्थिति काफी नाजुक है. फिलहाल उन्हें नोएडा के फोर्टिस हॉस्पीटल […]

Undefined
बीजेपी नेता तेवतिया पर एके-47 से हमला 3

दिल्ली से लगे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गुरुवार देर रात कुछ लोगों ने भाजपा नेता ब्रजपाल तेवतिया पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं.

फायरिंग में भाजपा नेता और उनके गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों की स्थिति काफी नाजुक है.

फिलहाल उन्हें नोएडा के फोर्टिस हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है जहां वो जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी के मुताबिक ब्रजपाल तेवतिया पर दो अलग-अलग फार्च्यूनर गाड़ी से आए लोगों ने अचानक हमला कर दिया.

Undefined
बीजेपी नेता तेवतिया पर एके-47 से हमला 4

उन्होंने बताया कि हमलावरों ने गाड़ी को घेर कर एके-47 और पिस्टल से काफी देर तक ताबड़तोड़ फ़ायरिंग की.

जवाब में तेवतिया के अंगरक्षकों ने भी काफी देर तक फ़ायरिंग की. घटना में कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

दलजीत चौधरी के मुताबिक घटनास्थल से एके-47, राइफ़ल और पिस्टल जैसे हथियार बरामद किए गए हैं और जल्द ही हमलावरों को भी पकड़ लिया जाएगा.

लेकिन हमले के बाद सभी हमलावर भागने में सफल रहे. सूचना मिलने के बाद गाजियाबाद के एसएसपी केस इमैन्युएल और दूसरे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.

वहीं मेरठ ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक सुजीत पांडेय समेत कई आला अधिकारी भी ग़ाज़ियाबाद पहुंच गए हैं, लेकिन अभी तक न तो हमलावर पकड़ में आए हैं और न ही वह गाड़ी ट्रेस की जा सकी है, जिससे हमला किया गया.

पुलिस घटना के पीछे पुरानी रंज़िश मान रही है. ब्रजपाल तेवतिया भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और 2012 में मुरादनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें