23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्जेंटीना की टीम में मेसी की वापसी

स्टार फ़ुटबॉलर लियोनेल मेसी अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम में लौटने का ऐलान किया है. हाल ही में रिटायरमेंट ले चुके मेसी की वापसी के बाद उनका नाम वर्ल्ड कप क्वालिफ़ायर टीम में शामिल किया गया है. सितंबर में क्वॉलिफ़ायर मुकाबलों में अर्जेंटीना की टीम उरूगुए और वेनेज़ुएला के साथ खेलेगी. मेसी ने एक बयान में […]

Undefined
अर्जेंटीना की टीम में मेसी की वापसी 3

स्टार फ़ुटबॉलर लियोनेल मेसी अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम में लौटने का ऐलान किया है.

हाल ही में रिटायरमेंट ले चुके मेसी की वापसी के बाद उनका नाम वर्ल्ड कप क्वालिफ़ायर टीम में शामिल किया गया है.

सितंबर में क्वॉलिफ़ायर मुकाबलों में अर्जेंटीना की टीम उरूगुए और वेनेज़ुएला के साथ खेलेगी.

मेसी ने एक बयान में कहा है कि वो इसलिए यूटर्न ले रहे हैं क्योंकि वो देश से प्यार करते हैं और अर्जेंटीना की जर्सी उनके लिए मायने रखती है.

अर्जेंटीना की टीम के मैनेजर एडगार्दो बाउसा ने बार्सिलोना में लियोनेल मेसी से इस उम्मीद में मुलाकात की कि वो इसी हफ़्ते टीम में लौट आएंगे.

Undefined
अर्जेंटीना की टीम में मेसी की वापसी 4

दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक लियोनेल मेसी ने जून में कोपा अमरीका कप के फ़ाइनल में अर्जेंटीना टीम की हार पर भावुक हो गए थे और फिर संन्यास ले लिया था.

चिली के साथ फ़ाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में मात खाने के बाद अर्जेंटीना की टीम हार गई थी और पिछले नौ साल में किसी फ़ाइनल मुकाबले में ये टीम की चौथी हार थी.

मेसी ने कहा, ” फ़ाइनल की रात मेरे मन में बहुत कुछ चल रहा था और मैंने छोड़ने के बारे में गंभीरता से सोचा लेकिन मेरे देश और मेरी जर्सी के लिए मेरा प्यार काफ़ी बड़ा है."

29 वर्षीय मेसी अर्जेंटीना के सबसे ज़्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने 133 मैचों में टीम के लिए 55 गोल दागे हैं.

उन्होंने कहा, " अर्जेंटीना के फ़ुटबॉल में काफ़ी कुछ ठीक करना है, लेकिन मैं ये अंदर रह कर करना चाहता हूं न कि बाहर से आलोचना करना चाहता हूं."

2008 बीजिंग ओलंपिक में अर्जेंटीना के लिए स्वर्ण पदक दिलाना मेसी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकमात्र उपलब्धि मानी जाती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें