
रियो ओलंपिक में एक के बाद एक कई भारतीय खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद मुक्केबाज़ी में उम्मीद बाकी है.
मुक्केबाज़ विकास कृष्ण यादव ने 75 किलो भार वर्ग में तुर्की के ऑन्डर सिपल को 3-0 से हराकर क्वॉर्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है.
इससे पहले प्री क्वॉर्टल फ़ाइनल के लिए उन्होंने 18 वर्षीय चार्ल्स कॉनवेल को 3-0 से हराया था.
रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने गए तीन भारतीय मुक्केबाज़ों की टीम में शिवा थापा को 56 किलो भार वर्ग में हार का सामना करना पड़ा.
लेकिन एक और मुक्केबाज़ मनोज कुमार से अभी उम्मीद बाकी है.

मनोज कुमार 64 किलो भार वर्ग में लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता लिथुआनिया के मुक्केबाज़ पेत्रउस्कास इवाल्डैस को हराकर प्री-क्वॉर्टर फ़ाइनल में पहुंचे थे.
इससे पहले विकास यादव साल 2010 में आयोजित एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)