उन्होंने कहा था कि गोयल अपने काफिले के साथ आयोजन स्थलों में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे जबकि उनके पास वैध पास भी नहीं थे. गोयल ने कहा ,‘‘ मुझे नहीं पता कि किसने पत्र लिखा और उसका पद क्या है. दल प्रमुख को भेजे पत्र में कहा गया है कि हमारे स्टाफ के सदस्यों को लेकर बदसलूकी के कुछ मसले हैं. मुझे इसके बारे में नहीं पता और मेरे खिलाफ कुछ नहीं लिखा है.
पत्र में खेलमंत्री के खिलाफ कुछ नहीं लिखा गया है.” यह पूछने पर कि उन्होंने जबरन हाकी एरिना में घुसने की कोशिश की, उन्होंने कहा ,‘‘ वालिंटियर उन्हें लेकर गए थे वरना वह कैसे जा पाते. मैं अपने आप नहीं गया था. अगली बार से मैं आयोजन समिति द्वारा दिया गया अपग्रेडेड पास लेकर जाऊंगा.”