मॉस्को :दुनियाभर में खेले जा रहे गेम ‘पोकेमॉन गो’ पर एक महिला ने सनसनिखेज आरोप लगाया है. रूस की एक महिला ने पोकेमॉन के एक कैरेक्टर पर रेप करने का आरोप लगाया है. महिला ने ये आरोप ऐसे ही नहीं लगाया, बल्क पुलिस स्टेशन में उसने लिखित शिकायत दर्ज करवाई है कि पोकेमॉन के एक कैरेक्टर ने उसका रेप किया है. रूस की एक महिला का आरोप है कि जब वह पोकेमॉन गो गेम खेल रही थी, उस दौरान एक पोकेमॉन कैरेक्टर ने उसके साथ रेप किया. रूस के स्थानीय न्यूज चैनलों के मुताबिक यह शादीशुदा महिला पोकेमॉन कैरेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंच गई.
उसने कहा कि जब वह अपने बेड पर बैठकर पोकेमॉन गो खेल रही थी, तो एक पोकेमॉन कैरेक्टर इसी दौरान उसके बिस्तर पर आ गया और उसके साथ रेप करने लगा. महिला का तो यहां तक कहना है कि जब भी वह पोकेमॉन गो ऐप को अपने स्मार्टफोन पर शुरू करती है, तो वह रेप करने वाला पोकेमॉन कैरेक्टर उसके बेड पर ही नजर आता है.
हालांकि उसके अविश्वसनीय आरोप के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से इनकार कर दिया और उसे किसी साइकोलॉजिस्ट के पास जाने की सलाह दी है. आपको बता दें कि पोकेमॉन गो एक वर्चुअल गेम है. 2016 में लांच इस गेम के दिवानों की संख्या काफी अधिक है. कई जगहों पर इस गेम के चक्कर में दुर्घटनाएं भी हो चुकी है. कई सार्वजनिक जगहों पर यह गेम खेलना मना है.