रियो डि जिनेरियो : विश्व के 11 वें नंबर के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने रियो ओलंपिक के पुरुष एकल बैडमिंटन के अपने पहले मैच के दूसरे गेम में मैक्सिको के लिनो मुनोज से मिली कड़ी चुनौती से उबरते हुए सीधे गेम में मैच जीत लिया. ग्रुप एच के मैच में श्रीकांत ने विश्व के 85 […]
रियो डि जिनेरियो : विश्व के 11 वें नंबर के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने रियो ओलंपिक के पुरुष एकल बैडमिंटन के अपने पहले मैच के दूसरे गेम में मैक्सिको के लिनो मुनोज से मिली कड़ी चुनौती से उबरते हुए सीधे गेम में मैच जीत लिया. ग्रुप एच के मैच में श्रीकांत ने विश्व के 85 वें नंबर के खिलाड़ी मुनोज को 41 मिनट चले मुकाबले में 21-11, 21-17 से हराया. श्रीकांत बैडमिंटन एकल में हिस्सा ले रहे भारत के एकमात्र पुरुष खिलाड़ी हैं.
इससे पहले साइना नेहवाल और पी वी सिंधू ने भी महिला एकल में अपने पहले मैच जीत लिये जबकि ज्वाला गुट्टा-अश्विनी पोनप्पा (महिला युगल) और मनु अत्री-बी सुमित रेड्डी (पुरुष युगल) की जोडियों को अपने ग्रुप के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा.
दो साल पहले बैडमिंटन के सुपरस्टार लिन डैन को हराकर चाइना ओपन का खिताब जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी को मैक्सिको के प्रतिद्वंद्वी ने दूसरे गेम में कड़ी टक्कर दी. मैक्सिको के खिलाड़ी को दर्शकों का खूब समर्थन मिला.
पहला गेम आसानी से जीतने के बाद दूसरे गम में श्रीकांत ने शुरुआत में 6-2 की लीड हासिल कर ली लेकिन मैक्सिको के खिलाडी ने स्कोर बराबर कर दिया और फिर 8-6 से आगे हो गया. इसके बाद श्रीकांत ने वापसी कर स्कोर बराबर कर लिया और ब्रेक के समय 11-9 की लीड हासिल कर ली. लेकिन विरोधी खिलाड़ी की सर्विस पर कई खराब रिटर्न के कारण वह 11-12 से फिर पीछे हो गये.
इसके बाद स्कोर 13-13 से बराबर हो गया फिर मुनोज ने 16-13 की बढत बना ली. श्रीकांत ने फिर स्कोर 16-16 कर लिया। इसके बाद वह 16-17 से पीछे हो गए और फिर अपने विरोधी के फोरहैंड साइड पर एक शानदार स्मैश लगाकर स्कोर 17-17 कर लिया.
इसके बाद भारतीय खिलाडी ने पीछे मुडकर नहीं देखा और 19-17 की बढत बना ली जिसके बाद उनके विरोधी ने नेट पर शॉट मारकर उन्हें एक और अंक की बढत दिला दी.
इसके बाद अगला अंक श्रीकांत के खाते में गया और उन्होंने मुकाबला जीत लिया.दो दिन के आराम के बाद श्रीकांत अब 14 अगस्त को ग्रुप एच के अपने दूसरे मैच में विश्व के 50 वें नंबर के स्वीडिश खिलाडी हेनरी हर्सकैनेन से भिडेंगे.
इससे पहले लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साइना ने ग्रुप जी में ब्राजील की लोयानी विसेंटे को 39 मिनट तक चले मैच में सीधे गेम में 21-17, 21-17 से हराया. उन्हें अब अपने ग्रुप के दूसरे मैच में उक्रेन की मारिया उलटिना से भिडना है. यह मैच 14 अगस्त को होगा. विश्व चैंपियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधू ने ग्रुप एम में विश्व में 64वें नंबर की हंगरी की लौरा सारोसी को 21-8, 21-9 से पराजित किया. उनका अगला मुकाबला 14 अगस्त को ग्रुप चरण में ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन कनाडा की ली मिशेली से होगा.
ज्वाला और अश्विनी की भारतीय जोडी की महिला युगल में शुरुआत निराशाजनक रही. उन्हें ग्रुप ए में जापान की अयाका ताकाहाशी और मिसाकी मातसुमोतो की विश्व में नंबर एक जोडी से महज 36 मिनट में 15-21, 10-21 से हार झेलनी पडी. पुरुष युगल में मनु अत्री और सुमित बी रेड्डी की जोडी को मोहम्मद अहसन और हेंद्रा सेतियावान की इंडोनेशिया की दुनिया की दूसरे नंबर की जोडी के खिलाफ 18-21 13-21 से शिकस्त का सामना करना पडा.