23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rio Olympics : एथलेटिक्स कल से, क्या भारत खत्म कर पायेगा 116 साल का सूखा

रियो डि जिनेरियो : खेलों के महासमर में अभी तक एक भी पदक नहीं जीत सके भारत के ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी कल रियो में अपने अभियान का आगाज करेंगे और 116 साल से चला आ रहा पदकों का अकाल खत्म होने की उम्मीद इस बार भी नजर नहीं आती. एथलेटिक्स में एक बार फिर […]

रियो डि जिनेरियो : खेलों के महासमर में अभी तक एक भी पदक नहीं जीत सके भारत के ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी कल रियो में अपने अभियान का आगाज करेंगे और 116 साल से चला आ रहा पदकों का अकाल खत्म होने की उम्मीद इस बार भी नजर नहीं आती. एथलेटिक्स में एक बार फिर सभी की नजरें उसेन बोल्ट पर होंगी जबकि भारतीय पदक के दावेदारों में नहीं है.

पेरिस में 1900 में हुए ओलंपिक में नार्मन प्रिचार्ड के 200 मीटर के रजत पदक के बाद से भारत ने ओलंपिक में एथलेटिक्स में कोई पदक नहीं जीता है. भारत का 34 सदस्यीय एथलेटिक्स दल यहां प्रभावी प्रदर्शन के साथ आया है जिनसे कम से कम फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद तो की जा सकती है. चक्काफेंक खिलाडी विकास गौडा एथलेटिक्स में भारत के अभियान की शुरुआत करेंगे. वह लंदन ओलंपिक 2012 में फाइनल में पहुंचे थे लेकिन आठवें स्थान पर रहे. अपना आखिरी ओलंपिक खेल रहे गौडा पदक के साथ विदा लेना चाहेंगे.

उनके कंधे की चोट के कारण आशंकायें हैं क्योंकि वह पूरे सत्र में बाहर रहे. देखना यह है कि वह चार साल पहले के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 66 . 28 मीटर को पार कर पायेंगे या नहीं. दो महीने पहले इंडियन ग्रां प्री में 17 . 30 मीटर की कूद लगा चुके त्रिकूद खिलाडी रंजीत महेश्वरी पर भी नजरें होंगी. वह बीजिंग ओलंपिक 2008 और लंदन ओलंपिक 2012 में फ्लाप रहे. इस बार भी उनकी राह आसान नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें