22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान के क्वेटा में आज फिर धमाका, दर्जनों लोग घायल

क्वेटा : आज फिर पाकिस्तान के क्वेटा में अल खैर अस्पताल के पास धमाका हुआ है. इस धमाके में कई लोगों के जख्मी होने की खबर है. क्वेटा में तीन दिन में यह दूसरा धमाका है. प्राप्त जानकारी के अनुसार धमाका आतंक निरोधी दस्ते की गाड़ी को निशाना बनाते हुए किया गया. यह गाड़ी अल […]

क्वेटा : आज फिर पाकिस्तान के क्वेटा में अल खैर अस्पताल के पास धमाका हुआ है. इस धमाके में कई लोगों के जख्मी होने की खबर है. क्वेटा में तीन दिन में यह दूसरा धमाका है. प्राप्त जानकारी के अनुसार धमाका आतंक निरोधी दस्ते की गाड़ी को निशाना बनाते हुए किया गया. यह गाड़ी अल खैर अस्पताल के पास जरघो रोड पर खड़ी थी. पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है. सोमवार को क्वेटा के एक सिविल हॉस्पिटल में जबरदस्त धमाका हुआ था. इस धमाके में कम से कम 63 लोगों के मारे गये थे, जबकि सैकड़ों लोग घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं.

विस्फोट के बाद यहां गोलीबारी भी हुई थी. उस हमले में अज्ञात लोगों ने बलूचिस्तान बार एसोसिएशन (बीए) के अध्यक्ष अधिवक्ता बिलाल अनवर कासी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस और बचाव अधिकारियों के मुताबिक जब वकील कासी को अस्पताल लेकर आए तभी बम विस्फोट हुआ. कासी के शव को आपात विभाग में लाया गया था और सभी वकील तथा पत्रकार यहां इकट्ठे हुए थे. तभी यह धमाका हुआ था. प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि धमाके की चपेट में आकर घायल हुए ज्यादातर लोग वकील थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें