रियो डि जिनेरियो : तीरंदाजी अतनु दास और मुक्केबाज विकास कृष्णन प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये जबकि पुरुष हाकी टीम ने अर्जेंटीना से मिली चुनौती का माकूल जवाब देते हुए अंतिम आठ में जगह बनायी जिससे रियो ओलंपिक में कल भारतीयों के लिए अच्छा दिन रहा.
Advertisement
रियो ओलंपिक : हॉकी और तीरंदाजी में भारत का उम्दा प्रदर्शन, पदक की है उम्मीद
रियो डि जिनेरियो : तीरंदाजी अतनु दास और मुक्केबाज विकास कृष्णन प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये जबकि पुरुष हाकी टीम ने अर्जेंटीना से मिली चुनौती का माकूल जवाब देते हुए अंतिम आठ में जगह बनायी जिससे रियो ओलंपिक में कल भारतीयों के लिए अच्छा दिन रहा. दास ने नेपाल के जीत बहादुर मुक्तान को […]
दास ने नेपाल के जीत बहादुर मुक्तान को 6 – 0 से हराने के बाद क्यूबा के एड्रियन आंद्रेस पी को 6 – 4 से मात दी. अब उनका सामना दुनिया के पूर्व पांचवें नंबर के तीरंदाज कोरिया के ली सियुंग युन से 12 अगस्त को होगा. ली मौजूदा खेलों में टीम रिकर्व स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाली कोरियाई टीम में थे. दास की सबसे बडी खूबी पांचवें और आखिरी सेट में आखिरी शाट के समय संयम बनाये रखना थी. उस समय स्कोर 19 – 18 था और 10 अंक लेने पर ही वह अंतिम 16 में जगह बना सकते थे. दास ने परफेक्ट 10 स्कोर करके सेट 29 – 28 से जीता.
उन्होंने 28 . 26, 29 . 26, 26 . 27, 27 . 28, 29 . 28 से जीत दर्ज की. इससे पहले उन्होंने मुक्तान को 29 . 26, 29 . 24, 30 . 26 से हराया. पुरुष हाकी टीम ने अर्जेंटीना को 2 . 1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश तय कर लिया. दो जीत के साथ भारत पूल तालिका में छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. शाम को एशियाई खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्णन ( 75 किलो ) ने भारत को मुक्केबाजी में जीत के साथ शुरुआत दिलाई जिसने अमेरिका के चार्ल्स कोनवेल को 3 – 0 हराया. विकास का सामना अब तुर्की के ओंडेर सिपल से होगा जिसने जाम्बिया के बेनी मुजियो को मात दी.
हाकी में भारत ने पहले तीन क्वार्टर में अर्जेंटीना पर दबाव बनाये रखा लेकिन आखिरी 15 मिनट में टीम दबाव में आ गई जिसमें उसने पांच पेनल्टी कार्नर गंवाये. दो गोल से पिछडने के बाद अर्जेंटीना ने आखिरी क्वार्टर में जबर्दस्त खेल दिखाया. ड्रैग फ्लिकर गोंजालो पेलाट ने 49वें मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर तब्दील किया. ऐसा लग रहा था कि एक बार फिर भारतीय टीम आखिरी पलों में गोल गंवा देगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने पेलाट एंड कंपनी के पांच गोल बचाये. इससे पहले भारत के लिये चिंगलेनसना सिंह ( आठवां मिनट ) और कोथाजीत सिंह ( 35वां मिनट ) ने गोल दागे. निशानेबाजी में हीना सिद्धू 25 मीटर पिस्टल में 600 में से 576 अंक लेकर 20वें स्थान पर रही. रोइंग में दत्तू बबन भोकनाल पुरुषों के एकल स्कल में क्वार्टर फाइनल में चौथे स्थान पर रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement