22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रियो ओलंपिक : विकास कृष्णन प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

रियो दि जिनेरियो : एशियाई खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्णन ( 75 किलो ) ने ओलंपिक में भारत के मुक्केबाजी अभियान का शानदार आगाज करते हुए अमेरिका के चार्ल्स कोनवेल को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. विकास ने ओलंपिक में अपने पदार्पण मुकाबले में 3 . 0 से जीत […]

रियो दि जिनेरियो : एशियाई खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्णन ( 75 किलो ) ने ओलंपिक में भारत के मुक्केबाजी अभियान का शानदार आगाज करते हुए अमेरिका के चार्ल्स कोनवेल को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

विकास ने ओलंपिक में अपने पदार्पण मुकाबले में 3 . 0 से जीत दर्ज की.

18 बरस के कोनवेल शुरुआती दौर से ही दबाव में दिखे जबकि विकास ने पहले तीन मिनट में बेहतरीन पंच लगाये. दूसरे दौर में विकास ने कोनवेल के डिफेंस को पूरी तरह तोड दिया. जजों ने काफी सलाह मशविरे के बाद विकास को इस दौर में विजयी चुना लेकिन तीसरे दौर में विकास ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हावी नहीं होने दिया.एक समय मुकाबला बराबरी पर था लेकिन विकास ने पहले दो दौर के अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर जीत दर्ज की.

जीत के बाद उसने कहा कि वह पहले दो दौर में ही कोनवेल को हराना चाहता था ताकि लंदन ओलंपिक की तरह की घटना ना दोहराई जाये. लंदन में वह प्री क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के एरोल स्पेंस से जीता था लेकिन बाद में फैसला बदल दिया गया. उसने कहा ,‘‘ जब मैंने ड्रा देखा और पता चला कि मुकाबला फिर अमेरिकी मुक्केबाज से है तो लंदन ओलंपिक मेरे जेहन में आ गया. मैं नहीं चाहता था कि चार साल पुरानी घटना दोहराई जाये.”

विकास ने कहा ,‘‘ मैं क्लीन पंच लगाना चाहता था ताकि शक की कोई गुंजाइश न रहे.” विकास ने कोनवेल के मौजूदा कोच विली मोसेस से ट्रेनिंग ली है. उसने कहा ,‘‘ यह मुक्केबाज मेरे लिए बिल्कुल नया था. मैं उससे कभी विश्व कप या विश्व चैम्पियनशिप में नहीं मिला. मेरा मकसद पहले दौर में उसका आकलन करना और दो या चार करारे पंच लगाना था ताकि जजों का ध्यान खींच सकूं.”

उसने कहा ,‘‘ वह युवा खिलाडी है और ताकत पर ज्यादा जोर दे रहा था जबकि मेरा जोर अनुभव पर था. मुझे पता था कि वह युवा और उर्जावान है लिहाजा मैने अंतर बनाये रखा.” राष्ट्रीय कोच गुरबख्श सिंह संधू ने उम्मीद जताई कि तीनों मुक्केबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मनोज कुमार ( 64 किलो ) अपने अभियान की शुरुआत आज और शिवा थापा ( 56 किलो ) गुरुवार को करेंगे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें