रियो दि जिनेरियो : एशियाई खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्णन ( 75 किलो ) ने ओलंपिक में भारत के मुक्केबाजी अभियान का शानदार आगाज करते हुए अमेरिका के चार्ल्स कोनवेल को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
18 बरस के कोनवेल शुरुआती दौर से ही दबाव में दिखे जबकि विकास ने पहले तीन मिनट में बेहतरीन पंच लगाये. दूसरे दौर में विकास ने कोनवेल के डिफेंस को पूरी तरह तोड दिया. जजों ने काफी सलाह मशविरे के बाद विकास को इस दौर में विजयी चुना लेकिन तीसरे दौर में विकास ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हावी नहीं होने दिया.एक समय मुकाबला बराबरी पर था लेकिन विकास ने पहले दो दौर के अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर जीत दर्ज की.
जीत के बाद उसने कहा कि वह पहले दो दौर में ही कोनवेल को हराना चाहता था ताकि लंदन ओलंपिक की तरह की घटना ना दोहराई जाये. लंदन में वह प्री क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के एरोल स्पेंस से जीता था लेकिन बाद में फैसला बदल दिया गया. उसने कहा ,‘‘ जब मैंने ड्रा देखा और पता चला कि मुकाबला फिर अमेरिकी मुक्केबाज से है तो लंदन ओलंपिक मेरे जेहन में आ गया. मैं नहीं चाहता था कि चार साल पुरानी घटना दोहराई जाये.”
उसने कहा ,‘‘ वह युवा खिलाडी है और ताकत पर ज्यादा जोर दे रहा था जबकि मेरा जोर अनुभव पर था. मुझे पता था कि वह युवा और उर्जावान है लिहाजा मैने अंतर बनाये रखा.” राष्ट्रीय कोच गुरबख्श सिंह संधू ने उम्मीद जताई कि तीनों मुक्केबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मनोज कुमार ( 64 किलो ) अपने अभियान की शुरुआत आज और शिवा थापा ( 56 किलो ) गुरुवार को करेंगे .