
पिछले साल से रूस और तुर्की के रिश्तों में तल्खी नरमी में बदलती दिख रही है, दोनों देशों के शीर्ष नेताओं ने झगड़ा छोड़ दोनों देशों के बीच करीबी आर्थिक संबंध बहाल करने का फ़ैसला किया है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा है कि तुर्की पर रूस ने जो आर्थिक प्रतिबंध लगाए थे उन्हें धीरे-धीरे हटा लिया जाएगा.
तुर्की के राष्ट्रपति रेचैप तैयप अर्दोआन ने कहा कि दोनों देश संकट से पहले की स्थिति को बहाल करना चाहते हैं.
पिछले साल नवंबर में सीरियाई सीमा के पास रूस का एक विमान तुर्की ने गिरा दिया था जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था और तुर्की पर रूस ने कई प्रतिबंधों लगाए थे.

पिछले महीने तुर्की में नाकाम तख्तापलट के बाद राष्ट्रपति अर्दोआन पहले विदेश दौरे पर रूस पहुंचे और रूसी राष्ट्रपति का शुक्रिया अदा किया.
सेंट पीटर्सबर्ग में एक साझा प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि तख़्तापलट के बाद रूसी नेता का समर्थन एक बड़ा मनोवैज्ञानिक सहारा था.
वहीं पुतिन ने कहा कि दोनों देशों के रिश्तों में तनावपूर्ण और नाटकीय मोड़ आए हैं लेकिन आपसी आदर के तर्क की हमेशा जीत हुई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)