28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात : शरणार्थी बने 27 दलित परिवार

‘ इंडियन एक्सप्रेस ‘ की एक ख़बर के मुताबिक़ गुजरात में 27 दलित परिवार अपना गांव छोड़कर घर से 15 किमी दूर शरणार्थियों की तरह रह रहे हैं. दो साल पहले इन परिवारों को डीसा तालुका के घडा गांव से सोदापुर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा था, जहां वो आज भी रह रहे हैं. […]

Undefined
गुजरात : शरणार्थी बने 27 दलित परिवार 6

इंडियन एक्सप्रेस ‘ की एक ख़बर के मुताबिक़ गुजरात में 27 दलित परिवार अपना गांव छोड़कर घर से 15 किमी दूर शरणार्थियों की तरह रह रहे हैं.

दो साल पहले इन परिवारों को डीसा तालुका के घडा गांव से सोदापुर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा था, जहां वो आज भी रह रहे हैं.

अख़बार लिखता है कि छूआछूत के शिकार ये लोग अपने ही राज्य में शरणार्थी बन गए हैं.

पिछले दिनों उना में गोहत्या के शक में दलितों की पिटाई के बाद गुस्सा फूट पड़ा था. इसके विरोध में कई दलितों ने आत्महत्या की कोशिश की और विरोध-प्रदर्शन किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा था कि दलितों की रक्षा और सम्मान हमारा कर्तव्य है. लेकिन डीसा के इन दलित परिवारों की स्थिति कुछ और ही कहानी बयां कर रही है.

Undefined
गुजरात : शरणार्थी बने 27 दलित परिवार 7

द स्टेट्समैन ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरक्षकों की आलोचना की थी. इसके बाद गुजरात में दलितों ने मरे जानवरों को उठाने से इनकार कर दिया है.

उना की घटना के बाद फूटे दलितों के गुस्से के बाद गुजरात में मुख्यमंत्री भी बदल गए. लेकिन 101 लोगों की टीम उना की तरफ़ मार्च कर रही है. दलित कार्यकर्ता और वकील जिग्नेश मेवानी के नेतृत्व में ये लोग उना में 15 अगस्त को झंडा फहराना चाहते हैं.

Undefined
गुजरात : शरणार्थी बने 27 दलित परिवार 8

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने माना है कि गोरक्षक के नाम पर कुछ अवांछनीय तत्व सरकारी ज़मीनों पर अवैध कब्ज़ा कर रहे हैं और गोशाला बनाने के लिए इन ज़मीनों को अपने नाम करने की अर्ज़ी दे रहे हैं.

राज्य में कई ज़िलाधिकारियों और राजस्व विभाग के पास इस तरह की कई अर्जि़यां लंबित हैं.

वसुंधरा राजे ने इंडियन एक्सप्रेस अख़बार को बताया कि ये सरकार के लिए बड़ी चुनौती है क्योंकि मवेशियों की संख्या भी बढ़ रही है और ज़मीन और धन दोनों को लेकर सीमित संसाधन हैं.

राजस्थान के गोपालन विभाग ने पिछले तीन साल में 305 गोशालाओं का पंजीकरण किया है.

Undefined
गुजरात : शरणार्थी बने 27 दलित परिवार 9

हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार ने लिखा है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा छह में पढ़ने वाले आधे छात्रों को पढ़ना भी नहीं आता.

इनमें से एक चौथाई छात्र अपनी हिंदी की किताब से पढ़ सकते हैं या फिर दूसरी कक्षा की अंग्रेज़ी किताब पढ़ सकते हैं.

Undefined
गुजरात : शरणार्थी बने 27 दलित परिवार 10

द हिंदू अख़बार ने लिखा है कि सलेम चेन्नई एक्सप्रेस से जुड़ी एक पार्सल वैन की छत काटकर चोरों ने चलती ट्रेन से 5.78 करोड़ रुपए चुरा लिए.

ये नकदी आरबीआई की थी जिसे नष्ट करने के लिए ले जाया जा रहा था.

पुलिस का कहना है कि चोरों ने डिब्बे में दो फीट लंबा और डेढ़ फ़ीट चौड़ा छेद किया था. इस वैन में 226 लकड़ी के बक्से थे. इन बक्सों में 325 करोड़ रुपए की नकदी थी, जो इस्तेमाल लायक थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें