28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रियो ओलंपिक (पुरुष तीरंदाजी) : अतनु दास प्री-क्‍वार्टर फाइनल में

रियो डि जिनेरियो : भारतीय खिलाडियों के रियो ओलंपिक में लगातार लचर प्रदर्शन के बीच तीरंदाज अतनु दास ने आज पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व एलिमिनेशन दौर के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करके उम्मीद जगायी. दास ने अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखते हुए आज यहां एक घंटे के अंदर लगातार दो मैच जीते. उन्होंने दूसरे […]

रियो डि जिनेरियो : भारतीय खिलाडियों के रियो ओलंपिक में लगातार लचर प्रदर्शन के बीच तीरंदाज अतनु दास ने आज पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व एलिमिनेशन दौर के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करके उम्मीद जगायी. दास ने अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखते हुए आज यहां एक घंटे के अंदर लगातार दो मैच जीते. उन्होंने दूसरे दौर में क्यूबा के आंद्रियन आंद्रेस पेरेज पुएंटस को 6-4 से हराया. इससे पहले पश्चिम बंगाल के इस 24 वर्षीय तीरंदाज में नेपाल के जीतबहादुर मुक्तान को 6-0 से करारी शिकस्त दी थी.

दास को हालांकि प्री क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के तीरंदाज ली सेंगुइन की कड़ी चुनौती का सामना करना पडेगा. यह मुकाबला 12 अगस्त को होगा. पहले दौर में आसान जीत दर्ज करने वाले दास को क्यूबा के तीरंदाज ने अच्छी चुनौती दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी आखिर में यह मुकाबला 28-26, 29-26, 26-27, 27-28, 29-28 से जीतने में सफल रहे.

इस मुकाबले का ओवरआल स्कोर 139-135 रहा लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने जरुरत के समय पर अच्छा प्रदर्शन करके जीत दर्ज की. पहले दो सेट में तीन परफेक्ट 10 का स्कोर बनाने के दास तीसरे और चौथे सेट में एक बार भी ‘बुल्स आई’ पर निशाना नहीं साध पाये. उन्होंने हालांकि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पांचवें और निर्णायक सेट के लिये बचाकर रखा था. इस सेट में दास ने दो बार दस का स्कोर बनाया. पुएंटस ने उन्हें अच्छी चुनौती दी लेकिन आखिर में दो ‘परफेक्ट 10′ भारतीय खिलाड़ी को अगले दौर में पहुंचा गये.

इससे पहले दास ने नेपाली प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ शुरू से शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में उन्होंने कुल नौ में से सात ‘परफेक्ट 10′ के स्कोर बनाये और अपने प्रतिद्वंद्वी को किसी भी समय उबरने का मौका नहीं दिया. अतनु ने यह मैच 29-26, 29-24 और 30-26 से जीता. इस तरह से उनका ओवरआल स्कोरलाइन 88-76 रही.

भारतीय तीरंदाज ने पहले सेट के शुरू में ‘बुल्स आई’ पर निशाना लगाया. इसके बाद भी उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और अगले दो अवसरों पर नौ और 10 अंक हासिल किये. दूसरे सेट में उन्होंने स्कोर की पुनरावृत्ति की जबकि तीसरे सेट में परफेक्ट 10 की हैट्रिक पूरी की. दूसरी तरफ जीतबहादुर पूरे मैच में केवल दो बार ही दस अंक बना पाये. दास भारतीय तीरंदाजी टीम में अकेले पुरुष खिलाड़ी हैं और वह इस लिये केवल व्यक्तिगत वर्ग में ही हिस्सा ले रहे हैं. भारतीय टीम विश्व चैंपियनशिप से क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें