
रियो डे जनेरो के खेल गांव में एक महिला सफ़ाईकर्मी पर यौन हमला करने के शक़ में ब्राज़ील की पुलिस ने नामीबिया के एक बॉक्सर को गिरफ़्तार किया है.
पीड़ित महिला का आरोप है कि 22 वर्षीय जोनास जूनियस ने उसे खींचा और किस करने की कोशिश की.
महिला ने ये भी आरोप लगाया कि बॉक्सर ने सेक्स के बदले पैसों की पेशकश भी की थी.
पिछले सप्ताह पुलिस ने मोरक्को के एक बॉक्सर को अपने कमरे की सफ़ाई कर रही महिलाकर्मियों पर हमला करने के आरोप में गिरफ़्तार किया था.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक ब्राज़ील के एक जज ने हसन सादा नाम के बॉक्सर को पंद्रह दिन की हिरासत में भेज दिया है.
इसका मतलब ये है कि सादा ओलंपिक में अपना मुक़ाबला नहीं खेल पाएंगे.
ओलंपिक उद्घाटन समारोह में नामीबिया का झंडा थामने वाले जूनियस को 11 अगस्त को फ्रांसीसी मुक्केबाज़ हसन एंज़िले से भिड़ना है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)