
अमरीका की बड़ी एयरलाइन कंपनी डेल्टा की उड़ानों को कंप्यूटर में गड़बड़ी के कारण दुनियाभर में निलंबित करना पड़ा है.
डेल्टा कंपनी की तरफ़ से आए ट्वीट में कहा गया है, " जिन लोगों को विमान में उड़ान भरनी है उन्हें एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले फ्लाइट का स्टेटस देख लेना चाहिए."
डेल्टा कंपनी के अधिकारियों ने चेताया है कि कई उड़ानों को रद्द किया जा सकता है.
हज़ारों यात्री कई हवाई अड्डों पर फंसे हुए हैं. कंपनी का कहना है कि जो विमान अभी उड़ान पर हैं वो प्रभावित नहीं होंगे.
डेल्टा एयरलाइन्स ने कहा है अटलांटा में कंपनी के मुख्यालय में पावर कट की वजह से समस्या खड़ी हो गई है.
उड्डयन क्षेत्र की संस्था आईएटीए के मुताबिक डेल्टा एयरलाइन दुनिया में सबसे ज़्यादा यात्रियों को सेवा देने वाली तीसरे नंबर की एयरलाइन कंपनी है.
सैन फ्रांसिस्को के हवाई अड्डे पर फंसे कई यात्रियों में से एक डिक जिनकॉव्स्की ने बताया कि उन्हें विमान में चढ़ने के बाद उतरने के लिए कहा गया.
उन्होंने कहा कि अब लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है क्योंकि डेल्टा कंपनी अन्य एयरलाइन्स में भी बुकिंग नहीं दे पा रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)