
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति रॉनल्ड रीगन के बाद के सबसे बड़े टैक्स सुधार लागू करने का वादा किया है.
डेट्रॉएट में दिए गए अपने चुनावी भाषण में ट्रंप ने कहा कि टैक्स कटौती से देश में दसियों लाख नई नौकरियां पैदा होंगी.
अपने भाषण के दौरान ट्रंप को प्रदर्शनकारियों का सामना भी करना पड़ा.
ट्रंप ने ये भी कहा कि वो नियमों में ढील देंगे, बच्चों की देखभाल में होने वाले ख़र्च को कम करेंगे और उत्तराधिकार कर में भी कटौती करेंगे.
ट्रंप ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती करने का अपना वादा भी दोहराया है.

व्यापार के मुद्दे पर ट्रंप ने कहा कि वो उत्तरी अमरीका मुक्त व्यापार समझौते पर फिर से चर्चा करेंगे.
उन्होंने ये भी कहा कि वो ट्रांस पैसिफ़िक पार्टनरशिप से भी पीछे हट जाएंगे.
अमरीकी सरकार इस अहम व्यापार समझौते पर फिलहाल काम कर रही है.
संवाददाताओं का कहना है कि ट्रंप ये घोषणाएं अमरीका में ज़्यादा नौकरियां पैदा करने की अपनी योजना के तहत कर रहे हैं.

अपनी विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने कहा कि ये शहर उनकी आर्थिक नीतियों के नाकाम होने का जीता जागता उदाहरण है.
ट्रंप ने ये भी कहा कि हिलेरी क्लिंटन बीते ज़माने की उम्मीदवार हैं और उनका चुनाव अभियान भविष्य के लिए है.
ट्रंप की घोषणाओं पर टिप्पणी करते हुए क्लिंटन ने कहा, "टैक्स को लेकर उनकी योजनाओं से बड़े उनके और उनका भाषण लिखने वाले के जैसे बड़े कार्पोरेट घरानों और अमीर लोगों को फ़ायदा होगा."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)