19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘डॉनल्ड ट्रंप सबसे लापरवाह राष्ट्रपति साबित होंगे’

रिपब्लिकन पार्टी के पचास राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञों के दस्तखत वाले एक खुले पत्र में पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप के बारे में कहा गया है कि वो देश के सबसे लापरवाह राष्ट्रपति साबित होंगे. इस समूह में सीआईए के पूर्व निदेशक माइकल हेडन भी शामिल हैं. समूह ने अपने पत्र में कहा […]

Undefined
'डॉनल्ड ट्रंप सबसे लापरवाह राष्ट्रपति साबित होंगे' 4

रिपब्लिकन पार्टी के पचास राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञों के दस्तखत वाले एक खुले पत्र में पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप के बारे में कहा गया है कि वो देश के सबसे लापरवाह राष्ट्रपति साबित होंगे.

इस समूह में सीआईए के पूर्व निदेशक माइकल हेडन भी शामिल हैं.

समूह ने अपने पत्र में कहा है कि ट्रंप के पास राष्ट्रपति बनने के लिए ज़रूरी अनुभव, मूल्य और चरित्र नहीं हैं.

पत्र में कहा गया है कि ‘हममें में से कोई भी डॉनल्ड ट्रंप के लिए वोट नहीं करेगा.’

इससे पहले भी कई वरिष्ठ रिपब्लिकन नेता ट्रंप के प्रति अपनी असहमति जता चुके हैं.

ट्रंप ने कई मौक़े पर रिपब्लिकन पार्टी की विदेश नीति से असहमति जताई है.

Undefined
'डॉनल्ड ट्रंप सबसे लापरवाह राष्ट्रपति साबित होंगे' 5

पत्र पर दस्तख़त करने वालों में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के पूर्व निदेशक माइकल हेडन भी शामिल हैं.

वे सवाल कर चुके हैं कि अमरीका को नेटो से किए गए समझौतों का सम्मान करते रहना चाहिए या नहीं.

उन्होंने पूछताछ के दौरान उत्पीड़न पर सहमति जताई है और कहा है कि दक्षिण कोरिया और जापान को परमाणु बम हासिल करने चाहिए.

पत्र में कहा गया है कि ट्रंप अमरीका के स्वतंत्र विश्व का नेतृत्व करने के नैतिक अधिकार को कमज़ोर करते हैं.

पत्र के मुताबिक, "ऐसा लगता है कि उन्हें अमरीकी संविधान, क़ानूनों और संस्थानों की सामान्य समझ भी नहीं हैं."

Undefined
'डॉनल्ड ट्रंप सबसे लापरवाह राष्ट्रपति साबित होंगे' 6

नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में ट्रंप का मुक़ाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन से है.

पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में अमरीका की राष्ट्रीय जाँच एजेंसी के पहले निदेशक जॉन नेगरोपोंटे, पूर्व उप विदेश मंत्री और विश्व बैंक के पूर्व अध्यक्ष रॉबर्ट बी जॉलिएक भी शामिल हैं.

आंतरिक सुरक्षा के दो पूर्व सचिवों टॉम रिज और माइकल शेरटॉफ़ ने भी पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं.

अमरीका में नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं. ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रैट उम्मीदवार और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें