इस्लामाबाद : आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाउद्दीन ने कश्मीर मुद्दे पर भारत पर परमाणु हमले की धमकी दी है. सलाउद्दीन ने कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान में परमाणु युद्ध हो सकता है. सलाउद्दीन ने भारत को ये धमकी कराची में जमात-ए-इस्लामी नेताओं की कश्मीर मुद्दे पर हुई ज्वॉइंट न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. सलाउद्दीन ने कहा, ‘पाकिस्तान प्रतिबद्ध है कि कश्मीर में चल रही आजादी की लड़ाई को वो नैतिक, राजनीतिक और संवैधानिक सपोर्ट दे.’ सलाउद्दीन ने कहा ‘और अगर पाक कश्मीर को इस प्रकार सहायता प्रदान करता है, तो दो शक्तियों के बीच परमाणु युद्ध का एक बड़ा मौका होगा. दोनों मुल्कों के बीच तीन युद्ध पहले ही हो चुके हैं, जिनमें से दो कश्मीर के मुद्दे पर हुए थे.’
This time Syed Salauddin from Pakistan's soil has threatened a nuclear war against India over Kashmir.
— ANI (@ANI) August 8, 2016
सलाउद्दीन ने कहा कि मैं यकीन के साथ चौथे युद्ध की भविष्यवाणी कर सकता हूं. क्योंकि कश्मीरी अब कोई समझौता करने को तैयार नहीं है, चाहे जो हो जाए. उसने कहा कि चाहे दुनिया पाक का समर्थन करे या नहीं, संयुक्त राष्ट्र अपनी ड्यूटी करे या नहीं. कश्मीरी अपने खून की आखिरी बूंद तक लड़ने का वादा कर चुके हैं. कश्मीरियों को इस निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए हथियारी जिहाद के अलावे दूसरा को विकल्प नहीं है.
Pak is duty, morally, politically, constitutionally bound to provide substantial support to ongoing freedom struggle in Kashmir: SSalahudeen
— ANI (@ANI) August 8, 2016
I can predict a 4th war with certainty because Kashmiris are no longer willing to compromise, come what may: Sayeed Salahudeen
— ANI (@ANI) August 8, 2016
ज्ञात हो कि पिछले महीनें आतंकवादी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद घाटी की स्थिति तनावपूर्ण है. पूरे कश्मीर में हिंसक प्रदर्शन अब भी जारी है. घाटी का कमान सेना ने संभाल रखा है. अभी भी वहां कई इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है.