28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रियो में भारत को पहला मेडल कौन दिलाएगा

आदेश कुमार गुप्त खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए शुक्रवार को भव्य रंगारंग समारोह के साथ ही रियो में 31वें ओलंपिक खेलों का शुभारंभ हो गया. अब पदकों के लिए शनिवार से दुनिया भर के 206 देशों के 10,000 से अधिक एथलीटों के बीच जंग शुरू हो जाएगी. रियो ओलंपिक की रंगारंग शुरुआत शनिवार […]

Undefined
रियो में भारत को पहला मेडल कौन दिलाएगा 6

शुक्रवार को भव्य रंगारंग समारोह के साथ ही रियो में 31वें ओलंपिक खेलों का शुभारंभ हो गया. अब पदकों के लिए शनिवार से दुनिया भर के 206 देशों के 10,000 से अधिक एथलीटों के बीच जंग शुरू हो जाएगी.

रियो ओलंपिक की रंगारंग शुरुआत

शनिवार को रियो में तीरंदाज़ी, बास्केटबॉल, मुक्केबाज़ी, रोड साइक्लिंग, साइक्लिंग, इक्वस्टेरियन, फैंसिंग, हॉकी, फुटबॉल, आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक, हैंडबाल, जूडो, रोइंग, रग्बी सैवन, निशानेबाज़ी, तैराकी, टेबल टेनिस, टेनिस, बीच वॉलीबाल, इंडोर वॉलीबाल, वाटर पोलो और वेटलिफ्टिंग के मुक़ाबलें आयोजित होंगे.

रियो में जानवर कर रहे खिलाड़ियों का स्वागत!

आज 12 स्वर्ण पदकों का फ़ैसला भी होगा.

भारत के लिहाज़ से शनिवार बेहद महत्वपूर्ण है जहां उसके खिलाड़ी हॉकी, निशानेबाज़ी, टेबल टेनिस, टेनिस, रोइंग और वेटलिफ्टिंग में अपना दमख़म दिखाएंगे.

निशानेबाज़ी में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्लासिफिकेशन में भारत की अपूर्वी चंदेला और अयोनिका पाल अपना निशाना साधेगीं.

लेकिन सबकी नज़रे रहेंगी 10 मीटर एयर पिस्टल में निशाना लगाने वाले जीतू राय पर.

Undefined
रियो में भारत को पहला मेडल कौन दिलाएगा 7

उनके अलावा गुरप्रीत सिंह भी 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में शूटिंग रेंज पर उतरेंगे.

जीतू राय ने साल 2014 में ग्रेनाडा में सम्पन्न आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में 50 मीटर पिस्टल में रजत पदक जीता था.

इसके अलावा उन्होंने वर्ष 2014 के ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में भी 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था.

इतना ही नही उन्होंने 2014 में ही इंचियोन एशियाई खेलों में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.

इसके अलावा इंचियोन एशियाई खेलों में ही जीतू राय ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता था.

8 बार की ओलंपिक चैंपियन भारतीय हॉकी टीम शनिवार को रियो में अपने पूल में आयरलैंड का सामना करेगी.

Undefined
रियो में भारत को पहला मेडल कौन दिलाएगा 8

पी श्रीजेश की कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम ने पिछले दिनों चैंपियंस ट्रॉफी में रजत पदक जीतकर कुछ भरोसा ज़रूर पैदा किया है.

अगर भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरूआत की तो बेहतर होगा.

इसके अलावा भारतीय टीम को गोल बनाने का कोई भी अवसर नही चूकना होगा ताकि गोल अंतर टीम के पक्ष में रहे.

टेनिस में पुरुष युगल वर्ग में भारत के लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना अपना मुक़ाबला खेलेंगे.

Undefined
रियो में भारत को पहला मेडल कौन दिलाएगा 9

उनका सामना पोलैंड के लुकाज़ कुबोट और मार्सिन मात्कोवस्की से होगा.

वहीं महिला युगल वर्ग में भारत की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा और प्रार्थना थोंबरे अपना मैच खेलेंगी.

Undefined
रियो में भारत को पहला मेडल कौन दिलाएगा 10

उनका सामना चीन की पेंग शूई और झांग शूई से होगा.

टेबल टेनिस में पुरुष एकल वर्ग में भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ी अचंता शरत कमल और सौम्यजीत घोष भी उतरेंगे.

रोइंग में पुरुष एकल स्कल्स में दत्तू भोकानल अपना दमख़म दिखाएंगे.

महिला वेटलिफ्टिंग में आज ही 48 किलो भार वर्ग में एसएम चानू भी दिखाई देंगी.

अब देखना है कि रियो में भारतीय खिलाड़ी किस अंदाज़ में आगाज़ करते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें